बैंक

DCB Bank ने शुरू की नए CEO की तलाश, मुरली नटराजन पूरा करने वाले हैं 15 साल

Published by
मनोजित साहा   
Last Updated- June 02, 2023 | 8:56 PM IST

डीसीबी बैंक (DCB Bank ) ने शुक्रवार को कहा कि उसने प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्याधिकारी (CEO) मुरली नटराजन का उत्तरा​धिकारी चुनने के लिए एक समिति बनाई है और कंपनी कॉर्न फेरी को नियुक्त किया है। मई 2009 में नटराजन डीसीबी से जुड़े थे और 28 अप्रैल 2024 को उनके 15 वर्ष पूरे हो जाएंगे।

एक्सचेंजों को भेजी सूचना में डीसीबी बैंक ने कहा है कि नवगठित समिति और कॉर्न फेरी अगले कुछ महीनों में बाहरी और आंतरिक तौर पर, दोनों को ध्यान में रखकर नए सीईओ पर विचार करेंगे। बैंक ने कहा है कि वह निर्धारित नियामकीय दिशा-निर्देशों के तहत उत्तरा​धिकार प्रक्रिया पूरी करने की को​शिश करेगा।

Also read: के कृत्तिवासन ने TCS के सीईओ का पदभार संभाला, कहा-‘आइए रोमांचक भविष्य की पटकथा लिखें’

RBI मानकों के अनुसार, किसी बैंक को कार्यकाल समाप्त होने से 6 महीने पहले संभावित CEO या अन्य वरिष्ठ अ​​​धिकारियों के बारे में जानकारी देने की जरूरत होती है। अक्सर, नियामक को सीईओ पद के लिए बैंक से एक से अ​धिक नाम सामने आने की उम्मीद है। मार्च में 61 साल के हुए नटराजन तीन साल बाद फिर से नियुक्त होने के पात्र हैं।

First Published : June 2, 2023 | 8:56 PM IST