डीसीबी बैंक (DCB Bank ) ने शुक्रवार को कहा कि उसने प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्याधिकारी (CEO) मुरली नटराजन का उत्तराधिकारी चुनने के लिए एक समिति बनाई है और कंपनी कॉर्न फेरी को नियुक्त किया है। मई 2009 में नटराजन डीसीबी से जुड़े थे और 28 अप्रैल 2024 को उनके 15 वर्ष पूरे हो जाएंगे।
एक्सचेंजों को भेजी सूचना में डीसीबी बैंक ने कहा है कि नवगठित समिति और कॉर्न फेरी अगले कुछ महीनों में बाहरी और आंतरिक तौर पर, दोनों को ध्यान में रखकर नए सीईओ पर विचार करेंगे। बैंक ने कहा है कि वह निर्धारित नियामकीय दिशा-निर्देशों के तहत उत्तराधिकार प्रक्रिया पूरी करने की कोशिश करेगा।
Also read: के कृत्तिवासन ने TCS के सीईओ का पदभार संभाला, कहा-‘आइए रोमांचक भविष्य की पटकथा लिखें’
RBI मानकों के अनुसार, किसी बैंक को कार्यकाल समाप्त होने से 6 महीने पहले संभावित CEO या अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के बारे में जानकारी देने की जरूरत होती है। अक्सर, नियामक को सीईओ पद के लिए बैंक से एक से अधिक नाम सामने आने की उम्मीद है। मार्च में 61 साल के हुए नटराजन तीन साल बाद फिर से नियुक्त होने के पात्र हैं।