Categories: बैंक

बॉन्ड से 3,000 करोड़ जुटा सकते हैं केनरा व पीएनबी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:40 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक और पंजाब नैशनल बैंक इस सप्ताह एडिशनल टियर-1 (एटी-1) बॉन्ड के माध्यम से इस सप्ताह कुल करीब 3,000 करोड़ रुपये पूंजी जुटा सकते हैं। सूत्रों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि बुधवार को एटी-1 बॉन्ड के माध्यम से केनरा बैंक कुल 2,000 करोड़ रुपये जुटा सकता है। उन्होंने कहा कि बैंक की बॉन्ड बिक्री में 1,500 करोड़ रुपये का ग्रीनशू ऑप्शन शामिल है। सूत्रों ने कहा कि केनरा बैंक के बॉन्ड एए प्लस रेटिंग वाले होंगे।
पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) के बॉन्ड जारी करने का दिन साफ नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि यह सरकारी बैंक ऋण पूंजी बाजार के माध्यम से आने वाले दिनों में एटी-1 बॉन्ड जारी कर 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगा, जिसमें 500 करोड़ रुपये का ग्रीनशू ऑप्शन शामिल होगा।बैंकों ने इस वित्त वर्ष में अब तक एटी-1 बॉन्डों के माध्यम से 18,376 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

First Published : September 12, 2022 | 9:49 PM IST