अग्रिम कर (एडवांस टैक्स ) और GST के चलते सख्त नकदी के हालात को लेकर चिंतित विभिन्न बैंक शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक के वेरिएबल रेट रिवर्स रीपो (VRRR) नीलामी में रकम जमा कराने को लेकर अनिच्छुक बने रहे।
चार दिन की VRRR नीलामी के लिए अधिसूचित 1 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले बैंकों ने सिर्फ 5,780 करोड़ रुपये जमा कराए।
एक सार्वजनिक बैंक के ट्रेजरी प्रमुख ने कहा, अग्रिम कर और जीएसटी के मद में होने वाली निकासी से पहले बैंक सुरक्षित कदम उठा रहे हैं। उन्होंने VRRR नीलामी को मिली सुस्त प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए ये बातें कही। अग्रिम कर व GST के मद में बैंक इस महीने 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी की संभावना जता रहे हैं।
इस महीने VRRR के जरिए केंद्रीय बैंक ने 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए।