facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

New Bank Rules: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे आपके बैंक के नियम, जरा सी लापरवाही और लगेगा चार्ज

New Bank Rules: लेनदेन की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई बैंकों ने पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) शुरू किया है।

Last Updated- March 25, 2025 | 1:44 PM IST
bank rules
Representative image

New Bank Rules: अगर आपका खाता किसी बैंक में है, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। 1 अप्रैल 2025 से पूरे देश में बैंकिंग से जुड़े कई नियम बदलने जा रहे हैं। इनका असर आपके सेविंग्स अकाउंट, क्रेडिट कार्ड और एटीएम ट्रांजैक्शन पर पड़ेगा। अगर आप इन बदलावों को पहले से जान लेंगे, तो फाइनेंशियल नुकसान से बच सकते हैं और बैंकिंग फायदों का पूरा फायदा उठा सकेंगे।

1 अप्रैल से बैंकिंग नियमों में क्या होंगे बड़े बदलाव:

ATM से निकासी पर नई पॉलिसी लागू

अब एटीएम से फ्री में कितनी बार पैसा निकाल सकेंगे, इसमें बदलाव किया गया है। कई बैंकों ने अपने एटीएम निकासी से जुड़े नियमों को अपडेट किया है। खासकर, दूसरे बैंकों के एटीएम से निकासी पर फ्री लिमिट घटा दी गई है। अब ग्राहक केवल तीन बार ही किसी दूसरे बैंक के एटीएम से बिना चार्ज के पैसे निकाल सकेंगे।
इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर ₹20 से ₹25 तक का चार्ज देना होगा।

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card Validity: क्या आधार कार्ड की भी होती है एक्सपायरी डेट? जानिए UIDAI का जवाब

डिजिटल बैंकिंग में नए फीचर जोड़ रहे हैं बैंक

डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए बैंक लगातार नई सुविधाएं जोड़ रहे हैं। अब ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए पहले से बेहतर सेवाएं ले सकेंगे। इसके लिए बैंक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाले चैटबॉट भी ला रहे हैं, जो ग्राहकों की मदद करेंगे। साथ ही, डिजिटल लेन-देन को सुरक्षित बनाने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जैसी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है।

अब बदल गए हैं मिनिमम बैलेंस के नियम

SBI, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और कुछ अन्य बैंकों ने मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। अब यह बैलेंस इस बात पर निर्भर करेगा कि आपका खाता शहरी, अर्ध-शहरी या ग्रामीण इलाके में है। तय राशि से कम बैलेंस रखने पर जुर्माना देना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: क्रेडिट स्कोर धोखाधड़ी से बचें: जानिए कैसे पहचानें और सुरक्षित रहें

पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) लागू

लेनदेन की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई बैंकों ने पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) शुरू किया है। इस सिस्टम के तहत अब ₹5,000 से ज्यादा के चेक के लिए ग्राहक को चेक नंबर, तारीख, प्राप्तकर्ता का नाम और रकम की जानकारी पहले से बैंक को देनी होगी। इससे धोखाधड़ी और गलतियों की संभावना कम होगी।

सेविंग्स अकाउंट और FD पर ब्याज दरों में बदलाव

कई बैंक अब सेविंग्स अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बदलाव कर रहे हैं। अब सेविंग्स अकाउंट का ब्याज खाता बैलेंस पर निर्भर करेगा—जितना ज्यादा बैलेंस, उतना बेहतर रिटर्न। इन बदलावों का मकसद ग्राहकों को ज्यादा ब्याज देकर बचत को बढ़ावा देना है।

क्रेडिट कार्ड बेनिफिट्स में बदलाव

एसबीआई और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक समेत कई बड़े बैंक अपने को-ब्रांडेड विस्तारा क्रेडिट कार्ड्स के फायदे बदल रहे हैं। अब इन कार्ड्स पर मिलने वाले टिकट वाउचर, रिन्यूअल पर मिलने वाले फायदे और माइलस्टोन रिवॉर्ड्स जैसे बेनिफिट्स बंद कर दिए जाएंगे। एक्सिस बैंक भी अपने विस्तारा क्रेडिट कार्ड्स के फायदे 18 अप्रैल से बदलने जा रहा है।

First Published - March 25, 2025 | 1:44 PM IST

संबंधित पोस्ट