Categories: बैंक

बैंक ऑफ इंडिया ने जमा दरों में की कटौती

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 10:43 AM IST

बैंक ऑफ इंडिया ने प्रधान उधारी दर में 75 आधार अंकों की कटौती कर 12. 5 फीसदी कर दिया है। 
नई दरें एक जनवरी, 2009 से लागू होंगी। बैंक द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि ब्याज दर में की गई कटौती मौजूदा एवं नए ग्राहकों पर लागू होगी जिसमें शिक्षा, वाहन एवं एसएमई ऋण को भी शामिल किया गया है। 
मालूम हो कि बैंक ने विभिन्न अवधि वाली अपनी जमा दर पर भी ब्याज दर में कटौती की है। 
देश के विशालतम ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक ने पिछले सप्ताह अपने बेंचमार्क प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) में 75 आधार अंकों की कटौती करने की घोषणा की है।

First Published : December 22, 2008 | 6:11 PM IST