Representative Image
Bank Holiday 2025: अगर आप सोमवार को बैंक जाकर कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो जरा रुक जाइए। 12 मई 2025 को देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक, सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी।
12 मई को बुद्ध पूर्णिमा है, जो देश के कई हिस्सों में धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। इसी कारण, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में बैंकिंग कामकाज नहीं होगा।
RBI की सूची के अनुसार, अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में सोमवार को बैंक बंद रहेंगे।
12 मई (सोमवार): बुद्ध पूर्णिमा – अधिकांश राज्यों में बैंक बंद
16 मई (शुक्रवार): राज्य दिवस – केवल गंगटोक में बैंक बंद
26 मई (सोमवार): काजी नजरुल इस्लाम जयंती – अगरतला में बैंक बंद
29 मई (गुरुवार): महाराणा प्रताप जयंती – शिमला में बैंक बंद
रविवार: 4, 11, 18, 25 मई
शनिवार (दूसरा और चौथा): 10 और 24 मई
छुट्टियों के दौरान UPI, IMPS, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के जरिए ग्राहक ट्रांजेक्शन और बिल पेमेंट जैसे काम कर सकेंगे। लेकिन ब्रांच में जाकर किए जाने वाले काम बंद रहेंगे। इसलिए सलाह दी जाती है कि कोई जरूरी बैंकिंग कार्य हो तो उसे 12 मई से पहले निपटा लें।