बैंक

Max Life Insurance में 1,612 करोड़ रुपये झोंकेगा Axis Bank, बढ़ेगी हिस्सेदारी

वर्तमान में Axis Bank की इकाइयों की Max Life में 12.99 फीसदी और Max Financial की 87 फीसदी हिस्सेदारी है

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 09, 2023 | 9:35 PM IST

निजी क्षेत्र का ऐक्सिस बैंक तरजीही आवंटन के जरिये मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में 1,612 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जिसके परिणामस्वरूप ऐक्सिस बैंक की मैक्स लाइफ में सीधी हिस्सेदारी बढ़कर 16.22 फीसदी हो जाएगी और ऐक्सिस इकाइयोंकी सामूहिक हिस्सेदारी बढ़कर 19.02 फीसदी पर पहुंच जाएगी।

ऐक्सिस बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी सूचना में कहा है, प्रस्तावित अधिग्रहण 10 रुपये वाले 14,25,79,161 चुकता पूंजी के शेयरों के तरजीही इश्यू के लिए बैंक अब मैक्स लाइफ के साथ शेयर सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट करेगा, जिसकी उचित बाजार कीमत 113.06 रुपये प्रति शेयर है।

यह लेनदेन नियामकीय मंजूरियों मसलन IRDAI, PFRDA, CCI व अन्य आवश्यक मंजूरी पर निर्भर करेगा। ऐक्सिस बैंक के पास प्रस्तावित अधिग्रहण के लिए भारतीय रिजर्व की मंजूरी है। अभी ऐक्सिस की इकाइयों की मैक्स लाइफ में 12.99 फीसदी और मैक्स फाइनैंशियल की 87 फीसदी हिस्सेदारी है। इस लेनदेन के बाद मैक्स फाइनैंशियल की जीवन बीमा कंपनी में हिस्सेदारी घटकर 80.98 फीसदी रह जाएगी।

मैक्स फाइनैंशियल ने कहा, ऐक्सिस बैंक के प्रस्तावित निवेश से मैक्स लाइफ को भविष्य की वृद्धि के लक्ष्य को सहारा मिलेगा और उसकी पूंजी की स्थिति मजबूत होगी और सॉल्वेंसी मार्जिन सुधरेगा।

First Published : August 9, 2023 | 9:35 PM IST