Categories: बैंक

एनपीए बढऩे की आशंका: ऐक्सिस बैंक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 10:56 AM IST

आर्थिक हालात में सुार के बावजूद निजी क्षेत्र का ऐक्सिस बैंक फंसे कर्ज में बढ़ोतरी से दो-चार हो रहा है। बैंक के अध्यक्ष (खुदरा उारी व भुगतान) सुमित बाली ने कहा, संग्रह के मामले में दक्षता 95-97 फीसदी के दायरे में रही है। हमने सितंबर में भुगतान में कमी देखी जब ईएमआई मोरेटोरियम समाप्त हो गया। लेकिन उसके बाद से हमने माह दर माह सुार देखा है। उन्होंने कहा, हालांकि दबाव हमारे अनुमान से कम रहा, लेकिन महामारी के कारण यह पिछले साल के मुकाबले ज्यादा होगा। पर यह हमारे लिए बेहतर हो रहा है। लेकिन तीसरी व चौथी तिमाही में खुदरा श्रेणी मेंं कुछ एनपीए बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि सुरक्षित कर्ज के मामले में बैंक कोविड पूर्व के स्तर के पार निकल गया है। कारोबार का असुरक्षित हिस्सा अभी भी महामारी पूर्व के 60-70 फीसदी पर बना हुआ है। हम असुरक्षित कर्ज के मामले में अपना नजरिया संकीर्ण बनाए हुए हैं और महामारी पूर्व के स्तर पर लौटने से पहले हम कुछ और आंकड़े देख सकते हैं।

First Published : December 17, 2020 | 11:16 PM IST