ऐक्सिस बैंक को कोविड-19 के प्रभाव से निपटने के लिए नियामक पैकेज के तहत पुनर्गठित कॉरपोरेट ऋण के वास्ते परिचालन संबंधी मापदंडों को पूरा करने के लिए समय सीमा बढ़ाने की आवश्यकता अनुभव नहीं हो रही है।
ऐक्सिस बैंक के उप प्रबंध निदेशक (नामित) राजीव आनंद ने कहा कि कहा कि कुछ बैंकों द्वारा समय सीमा बढ़ाने के संबंध में चर्चा की जाती रही है। लेकिन उनकेबैंक को इसकी जरूरत नहीं दिख रही है। इसके पोर्टफोलियो में पुनर्गठित लेखा-बही छोटा है। कॉरपोरेट बैंकिंग योजनाओं पर मीडिया को संबोधित करते हुए आनंद ने कहा कि यह उम्मीदों पर खरा उतर रहा है। बैंकों ने उद्योग के संगठन – इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के माध्यम से और अलग से भी समय सीमा को मार्च 2022 से आगे बढ़ाने के लिए मुद्दा बनाया है।
