बैंक

सभी सार्वजनिक बैंक, पात्र प्राइवेट बैंक लागू कर सकेंगे महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र, वित्त मंत्रालय ने दी अनुमति

महिलाओं के बीच बचत प्रोत्साहन के लिए शुरू की गई यह योजना डाक विभाग के माध्यम से एक अप्रैल, 2023 से ही लागू है

Published by
भाषा   
Last Updated- June 30, 2023 | 6:54 PM IST

वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों और निजी क्षेत्र के पात्र बैंकों को महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र, 2023 को लागू करने और इसकी बिक्री करने की अनुमति दे दी है।

वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने 27 जून, 2023 को जारी एक ई-गजट अधिसूचना के माध्यम से यह नियमन जारी किया।

वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘इस कदम का उदेश्‍य लड़कियों/ महिलाओं के लिए योजना की पहुंच बढ़ाने में मदद करना है। इस तरह अब महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना की सदस्यता डाकघरों के साथ पात्र अनुसूचित बैंकों में भी ली जा सकेगी।’

महिलाओं के बीच बचत प्रोत्साहन के लिए शुरू की गई यह योजना डाक विभाग के माध्यम से एक अप्रैल, 2023 से ही लागू है।

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के आम बजट में देश की हरेक लड़की और महिला को वित्तीय सुरक्षा उपलब्‍ध कराने के लिए महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र 2023 योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत जमा राशि पर 7.5 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिलेगा जो तिमाही आधार पर जुड़ेगा। इस तरह प्रभावी ब्याज दर लगभग 7.7 प्रतिशत होगी।

Also read: हाईकोर्ट ने खारिज की ट्विटर की दलील, लगाया 50 लाख का जुर्माना, समझें पूरा विवाद

न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम दो लाख रुपये की सीमा के भीतर 100 के गुणक में कोई भी राशि जमा की जा सकती है। इस योजना के तहत निवेश की मैच्योरिटी योजना के तहत अकाउंट खोलने की तिथि से दो वर्ष है। इस योजना के तहत 31 मार्च, 2025 को या उससे पहले दो वर्ष की अवधि के लिए खाता खोला जा सकता है।

First Published : June 30, 2023 | 6:54 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)