Categories: बैंक

रिजर्व बैंक के कदम से शेयर बाजार को करार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:19 PM IST

नीतिगत दरें अपरिवर्तित रखने के भारतीय रिजर्व बैंक के आश्चर्यजनक कदम से बेंचमार्क सूचकांकों को लगातार तीसरे दिन गुरुवार को बढ़त दर्ज करने में मदद मिली। सेंंसेक्स 460 अंकों की बढ़त के साथ 58,926 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 142 अंक चढ़कर 17,606 पर टिका। दरोंं के प्रति संवेदनशील निफ्टी फाइनैंशियल सर्विसेज व निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में करीब एक-एक फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
अनुमान के उलट आरबीआई ने रीपो व रिवर्स रीपो को अपरिवर्तित रखने का फैसला लिया और अनुकूल रुख बनाए रखा। काफी ज्यादा उम्मीद की जा रही थी कि आरबीआई अन्य पश्चिमी केंद्रीय बैंकों की तरह आसान मुद्रा की नीति की समाप्ति की घोषणा रिवर्स रीपो में इजाफे के जरिए करेगा। लेकिन आरबीआई ने महंगाई के बजाय बढ़त पर ध्यान केंद्रित किया और दरें अपरिवर्तित रखी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक व सीईओ धीरज रेली ने कहा, आज के नतीजे ज्यादातर अर्थशास्त्रियों की उम्मीद से ज्यादा अच्छे रहे। ओमीक्रोन के कारण पैदा हुए अवरोध की पृष्ठभूमि मेंं अर्थव्यवस्था में सुधार को सहारा देने का आरबीआई का इरादा स्वागतयोग्य है। अर्थशास्त्री को अब डर सताएगा कि क्या अन्य केंद्रीय बैंकों के मुकाबले ज्यादा समय तक आसान मुद्रा की नीति को लंबे समय तक जारी रखने से आरबीआई कर्व से पीछे तो नहींं चला जाएगा।

First Published : February 10, 2022 | 11:26 PM IST