वित्त-बीमा

Bank of Maharashtra का शुद्ध लाभ तिमाही में दोगुने से ज्यादा

सरकारी हिस्सा घटाने के लिए क्यूआईपी के जरिये चौथी तिमाही में 5 फीसदी हिस्सा बेचने पर विचार

Published by
अभिजित लेले
Last Updated- January 16, 2023 | 11:21 PM IST

Bank of Maharashtra का शुद्ध‍ लाभ दिसंबर में समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 138.76 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 775.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन में बढ़ोतरी से बैंक के लाभ को सहारा मिला। पिछले साल की समान अवधि में बैंक का शुद्ध‍ लाभ 324.63 करोड़ रुपये रहा था जबकि वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में 535.06 करोड़ रुपये। बैंक का शेयर आज बीएसई पर 4.6 फीसदी की बढ़त के साथ 33.05 रुपये पर बंद हुआ।

बैंक के प्रबंध निदेशक व सीईओ ए एस राजीव ने कहा, सरकारी हिस्सेदारी मौजूदा 91 फीसदी है, जिसमें से 5 फीसदी की बिक्री के लिए बैंक चौथी तिमाही में क्यूआईपी ला सकता है। बैंक का कुल पूंजी पर्याप्तता अनुपात दिसंबर 2022 में 17.53 फीसदी रहा। बैंक की शुद्ध‍ ब्याज तीसरी तिमाही में आय सालाना आधार पर 29.65 फीसदी की बढ़त के साथ 1,980 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बैंक का शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन इस अवधि में सुधरकर 3.6 फीसदी पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 3.11 फीसदी और दूसरी तिमाही में 3.55 फीसदी रहा था। बैंक के एमडी ने कहा, मौजूदा तिमाही में बैंक का मार्जिन 3.5 से 3.75 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: HDFC Merger: रिजर्व बैंक से अब तक कोई जवाब नहीं

बैंक की गैर-ब्याज आय इस अवधि में सालाना आधार पर 5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 641 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। सितंबर 2022 की तिमाही में यह 502 करोड़ रुपये रही थी।

First Published : January 16, 2023 | 11:21 PM IST