वित्त-बीमा

Bank of Maharashtra QIP: बैंक ने 500 करोड़ रुपये का QIP लॉन्च किया, शेयर पर रखें नजर

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 02, 2023 | 10:36 AM IST

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि उसके बोर्ड ने 29.98 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य वाले शेयरों के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) को मंजूरी दे दी है। यह BSE पर गुरुवार के बंद भाव 31.34 रुपये से 4.33 फीसदी कम है। हालांकि, बैंक ने यह जानकारी नहीं दी कि वह QIP के जरिए कितना फंड जुटाने की योजना बना रहा है।

QIP के जरिए 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना

इससे पहले, CNBC ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र संस्थागत निवेशकों से 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रहा है क्योंकि बैंक जल्द ही QIP लॉन्च कर सकता है। CNBC की रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंक ने फिलहाल 500 करोड़ रुपये का QIP लॉन्च किया है। अगर रिस्पॉन्स अच्छा मिलता है तो इसे 1,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाया जाएगा।

क्या होता है QIP

कंपनियों के लिए QIP घरेलू बाजार से पूंजी जुटाने की एक प्रक्रिया है। इसके लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI की मंजूरी लेने की आवश्यकता नहीं होती है। कंपनियां नियमों के अनुसार QIP के लिए शेयरों की कीमत तय करती है। QIP का भाव शेयर के 2 हफ्ते के औसत भाव से कम नहीं हो सकता है।

CNBC की रिपोर्ट में कहा गया है कि QIP प्रक्रिया में शामिल ब्रोकरों में मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट, एचडीएफसी सिक्योरिटीज, बीओबी कैपिटल मार्केट्स, आईडीबीआई कैपिटल और सिस्टमैटिक्स शामिल हैं।

2022-23 में दमदार रहा बैंक का प्रदर्शन

24 अप्रैल को, बैंक ने घोषणा की कि वह वित्त वर्ष 2024 के लिए 7,500 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है, जिसमें फॉलो-ऑन-पब्लिक ऑफर (FPO), क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), प्रेफरेंशियल इश्यू आदि शामिल हैं।

हालिया रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान ऋण और जमा वृद्धि के मामले में बैंक ऑफ महाराष्ट्र टॉप प्रदर्शन करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता के रूप में उभरा है। वर्ष के दौरान BoM का बॉटम लाइन लगभग 126 फीसदी बढ़कर 2,602 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

First Published : June 2, 2023 | 10:36 AM IST