वित्त-बीमा

Bajaj Housing Finance Q2 results: 21% बढ़ा नेट मुनाफा, लोन एसेट में 27% का हुआ इजाफा मगर NPA बढ़ा

Bajaj Housing Finance Q2 results: बजाज हाउसिंग फाइनेंस की शुद्ध ब्याज आय (NII) यानी अर्जित और चुकाए गए ब्याज के बीच का अंतर, 13 प्रतिशत बढ़कर 713 करोड़ रुपये हो गया।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- October 21, 2024 | 8:43 PM IST

Bajaj Housing Finance Q2 Results:  होम लोन देने के मामले में भारत की सबसे बड़ी कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने आज यानी 21 अक्टूबर को वित्त वर्ष 25 की जुलाई-सितंबर तिमाही (Bajaj Housing Finance Q2FY25 Results) के लिए नतीजे जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 21% बढ़कर 545.60 करोड़ रुपये हो गया। NBFC कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही (Q2FY24) में 451.11 करोड़ रुपये का नेटस मुनाफा दर्ज किया था।

पिछली तिमाही यानी जून तिमाही (Q1FY25) में बजाज हाउसिंग फाइनेंस का नेट मुनाफा 482.61 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, पहली छमाही (H1FY25) के लिए कंपनी का नेट मुनाफा बढ़कर 1,731.22 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान छमाही में यह 912.91 करोड़ रुपये रहा था।

दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश यानी भारत में घरों की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिससे होम लोन की मांग बढ़ रही है। माना जा रहा है कि लोगों ने जमकर लोन लिया, जिसकी वजह से मजबूत क्रेडिट डिमांड देखी गई और कंपनी को मुनाफे को मजबूती मिली।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस की लोन एसेट में इजाफा मगर एसेट क्वालिटी में गिरावट

30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के दौरान बजाज हाउसिंग फाइनेंस (BHFL) की लोन एसेट में सालाना आधार पर (YoY) 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 89,878 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। BHFL की प्रबंधन के तहत कुल परिसंपत्तियों (AUM) में 26 प्रतिशत की तेजी आई और यह 1 ट्रिलियन रुपये पार करते हुए 1.02,569 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह 81,215 करोड़ रुपये रही थी।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस की शुद्ध ब्याज आय (NII) यानी अर्जित और चुकाए गए ब्याज के बीच का अंतर, 13 प्रतिशत बढ़कर 713 करोड़ रुपये हो गया।

हालांकि, BHFL की सितंबर तिमाही के दौरान एसेट क्वालिटी खराब हुई है। इसमें कुल लोन के प्रतिशत के रूप में ग्रॉस बैड लोन (gross bad loans) यानी ग्रॉस NPA बढ़कर 0.29 प्रतिशत हो गए, जबकि एक साल पहले यह 0.24 प्रतिशत था। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का नेट NPA Q2FY25 में बढ़कर 0.12 प्रतिशत हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही (Q2FY24) में यह 0.09 प्रतिशत पर था।

बजाज हाउसिंग के शेयर दे चुके हैं 95.07% रिटर्न

बता दें कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस की शेयर बाजार में यानी BSE, NSE पर लिस्टिंग 16 सितंबर 2024 को हुई थी। BHFL का इश्यू साइज 70 रुपये प्रति शेयर था। जबकि, आज यानी 21 अक्टूबर को बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर प्राइस (Bajaj Housing Finance Share price) 1.82 % की गिरावट के साथ 136.80 रुपये रहा। इस लिहाज से कंपनी के शेयर ने इश्यू प्राइस के मुकाबले अबतक 95.07% का रिटर्न दे दिया है। लिस्टिंग प्राइस के मुकाबले बजाज हाउसिंग फाइनेंस का LTP (last trading price) करीब 17% गिर चुकी है।

First Published : October 21, 2024 | 7:37 PM IST