वित्त-बीमा

ऐक्सिस बैंक 10 वर्षीय इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड पर कर रहा विचार

Published by
भास्कर दत्ता
Last Updated- January 20, 2023 | 11:23 PM IST

निजी क्षेत्र का ऐक्सिस बैंक आगामी दिनों में 10 वर्षीय इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिए कम से कम 5,000 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रहा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

यह इश्यू मौजूदा वित्त वर्ष में पहला ऐसा मौका होगा जब निजी बैंक रकम जुटाने के लिए डेट कैपिटल मार्केट में उतरेगा।

एक सूत्र ने कहा, हमें पता चला है कि हाल में अन्य बैंकों की तरक से इन्फ्रा बॉन्ड जारी किए जाने के बाद ऐक्सिस बैंक इस पर पूछताछ कर रहा है।

सूत्रों ने कहा, यह मोटे तौर पर बड़ी बीमा कंपनियों की तरक से निवेश पर निर्भर करेगा और गुरुवार को संभावित निवेशकों के साथ बैठक हुई, जहां इस पर चर्चा की गई। यह बड़ा इश्यू होगा और कम से कम 5,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।

इस हफ्ते देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने 15 वर्षीय इन्फ्रा बॉन्ड के जरिए 9,718 करोड़ रुपये जुटाए। इसकी ब्याज दर  7.70 फीसदी है। एसबीआई ने दिसंबर 2022 में भी 10 साल वाले इन्फ्रा बॉन्ड जारी कर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिसकी ब्याज दर  7.51 फीसदी थी।

पिछले महीने निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने भी बिजली व सड़क जैसे क्षेत्रों की परियोजनाओं की फंडिंग की खातिर इन्फ्रा बॉन्ड से 5,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसकी ब्याज दर 7.63 फीसदी थी। बैंक का बॉन्ड सात साल में परिपक्व होगा। सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी हाल में इन्फ्रा बॉन्डों की बिक्री की है। रिपोर्ट से यह पता चला।

First Published : January 20, 2023 | 11:23 PM IST