वित्त-बीमा

सरकारी बैंकों के बोर्ड में 42% पद खाली, सरकार ने जल्द भरने का दिया भरोसा

बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक समेत कई बैंकों में निदेशक पदों पर भारी कमी; वित्त मंत्रालय ने लोकसभा में दी जानकारी

Published by
हर्ष कुमार   
Last Updated- March 17, 2025 | 11:03 PM IST

देश के सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों के बोर्ड में निदेशकों के 42 प्रतिशत पद खाली पड़े हैं। लोक सभा में एक जवाब में वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी। सरकार ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक समय-समय पर बैंक के बोर्ड में रिक्तियों तथा उनके समक्ष आने वाली कठिनाइयों (यदि कोई हो) के बारे में सूचित करते हैं।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक लिखित जवाब में लोक सभा में कहा, ‘सरकार रिक्त पड़े पद जल्द से जल्द भरने के लिए सभी जरूरी कार्रवाई करेगी।’बैंकों ने विभिन्न स्तर पर खाली पड़े पद के बारे में सूचना दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा में 16 डायरेक्टर पद हैं, जिनमें 6 खाली हैं। बैंक ऑफ इंडिया में भी 6 पद हैं, जिनमें 5 खाली हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 14 पदों में से 8 खाली हैं। केनरा बैंक में 16 पदों में से 5 खाली हैं।

First Published : March 17, 2025 | 11:03 PM IST