चुनाव

Telangana Election Result 2023 : हार पर छलका रामाराव का दर्द! कहा- तेलंगाना चुनाव के परिणाम निराशाजनक, लेकिन दुखी नहीं

BRS नेता ने कहा, ‘‘जनादेश हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई। आपको शुभकामनाएं।’’

Published by
भाषा   
Last Updated- December 03, 2023 | 4:44 PM IST

Telangana Election Result 2023 : भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव ने रविवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के परिणाम ‘निराशाजनक’ हैं, लेकिन वह ‘दुखी’ नहीं हैं। रामाराव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में तेलंगाना में सरकार बनाने की ओर अग्रसर दिख रही कांग्रेस पार्टी को बधाई दी।

उन्होंने लिखा, ‘‘भारत राष्ट्र समिति को दो बार लगातार सरकार में आने का मौका देने के लिए तेलंगाना की जनता के आभारी हैं। आज के परिणाम से दुखी नहीं हूं, लेकिन निश्चित रूप से निराश हूं, क्योंकि हमें ऐसी अपेक्षा नहीं थी। लेकिन हम इसे सबक के तौर पर लेंगे और फिर से वापसी करेंगे।’’ BRS नेता ने कहा, ‘‘जनादेश हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई। आपको शुभकामनाएं।’’

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अब तक हुई मतगणना में कांग्रेस 13 सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है और 50 पर आगे है, वहीं बीआरएस 7 सीट जीतने के साथ 33 पर आगे है। वहीं भाजपा ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है और आठ सीटों पर आगे चल रही है।

First Published : December 3, 2023 | 4:44 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)