facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

MP Election Result 2023: 230 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू, सबसे पहले होगी डाक मतपत्रों की गिनती

अधिकारी ने कहा कि राज्य में रिकॉर्ड 77.82 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2018 के विधानसभा चुनाव (75.82 प्रतिशत) की तुलना में 2.19 प्रतिशत अधिक है।

Last Updated- December 03, 2023 | 8:56 AM IST
Assembly Elections 2024

MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतों की गिनती रविवार को सुबह आठ बजे शुरू हो गई और अधिकारियों ने 52 जिला मुख्यालयों पर डाक मतपत्रों की गिनती की। एक शीर्ष निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव हुए थे।

राज्य में रिकॉर्ड 77.82 प्रतिशत मतदान हुआ

अधिकारी ने कहा कि राज्य में रिकॉर्ड 77.82 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2018 के विधानसभा चुनाव (75.82 प्रतिशत) की तुलना में 2.19 प्रतिशत अधिक है। अधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि मप्र की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना रविवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच 52 जिला मुख्यालयों पर शुरू हुई।

Also read: MP, Chhattisgarh Election Results 2023 LIVE Updates: मध्य प्रदेश में BJP ने बनाई बढ़त, मामा शिवराज चल रहे आगे

पिछले चुनाव (2018) की तुलना में 2.19 प्रतिशत अधिक मतदान

इससे पहले, मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा था कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के माध्यम से 77.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राजन ने कहा कि अगर डाक मतपत्रों को जोड़ दिया जाए तो मतदान प्रतिशत 77.82 हो जाता है, जो पिछले चुनाव (2018) की तुलना में 2.19 प्रतिशत अधिक है, जब 75.63 प्रतिशत मतदान हुआ था।

जल्द घोषित होंगे डाक मतपत्रों के परिणाम

राजन के अनुसार, डाक मतपत्रों की गिनती सुबह आठ बजे से साढ़े आठ बजे के बीच की जाएगी जिसके बाद अधिकारियों और राजनीतिक दलों के अधिकृत एजेंट की उपस्थिति में ईवीएम के माध्यम से मतों की गिनती शुरू होगी। उन्होंने कहा कि डाक मतपत्रों की गिनती के तुरंत बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा उम्मीदवार-वार इसका परिणाम घोषित किया जाएगा और प्रत्येक दौर की गिनती पूरी होने के बाद यह प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 26 राउंड की गिनती झाबुआ सीट पर होगी, जबकि सबसे कम 12 राउंड कर गिनती दतिया जिले की सेवड़ा सीट पर होगी।

First Published - December 3, 2023 | 8:55 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट