facebookmetapixel
बिहार चुनाव 2025: पिछले प्रदर्शन की बानगी देता 1 करोड़ नौकरियों का वादाहार्ड पावर की नई करेंसी: ट्रंप ने कैसे अमेरिकी आयातों को एसेट में बदलाGold Outlook: इस सप्ताह कैसी रहेगी सोने की चाल? भाव बढ़ेंगे या घटेंगे जानिए एक्सपर्ट्स की रायISRO ने रचा इतिहास, ‘बाहुबली’ रॉकेट ने सबसे भारी सैटेलाइट को कक्षा में स्थापित कियाक्या रिटायरमेंट के लिए काफी होगा ₹1 करोड़? सही कॉपर्स का अनुमान नहीं लगा पा रहें भारतीयLIC MF ने कंजम्पशन थीम पर उतारा नया फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाBihar Elections 2025: PM मोदी का RJD-कांग्रेस पर हमला, बोले- महागठबंधन आपस में भिड़ेगाIIHL और Invesco ने मिलाया हाथ, म्युचुअल फंड बिजनेस के लिए ज्वाइंट वेंचर शुरूOYO Bonus Issue: शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी, ओयो ने बोनस इश्यू के एप्लीकेशन की डेडलाइन बढ़ाईAadhaar Update Rules: अब ऑनलाइन होगा सब काम, जानें क्या हुए नए बदलाव

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में 1,760 करोड़ रुपये की जब्ती की

तेलंगाना में सबसे अधिक 659.2 करोड़ रुपये की नकदी जब्त

Last Updated- November 20, 2023 | 5:12 PM IST
ECI

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के अधिकारियों ने पांच चुनावी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में 1,760 करोड़ रुपये की जब्ती की सूचना दी है। उक्त राशि इन राज्यों में चुनावों की घोषणा के बाद से जब्त की गई है। यह जानकारी पीटीआई की एक रिपोर्ट के हवाले से आई है।

ECI ने सोमवार, 20 नवंबर को एक बयान जारी किया और कहा, “चुनाव की घोषणा के बाद से पांच राज्यों में 1,760 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती हुई है, जो कि 2018 विधानसभा चुनावों में की गई जब्ती से 7 गुना (239.15 करोड़ रुपये) से अधिक है।”

सबसे अधिक 659.2 करोड़ रुपये की नकदी जब्ती तेलंगाना से हुई। राज्य में चुनाव 30 नवंबर को होने हैं। जारी बयान के अनुसार, इसके बाद राजस्थान में 650.7 करोड़ रुपये, मध्य प्रदेश में 323.7 करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़ में 76.9 करोड़ रुपये और मिजोरम में 49.6 करोड़ रुपये की जब्ती हुई।

Also Read: पहले बांड इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकरों के साथ बातचीत कर रही जियो फाइनेंशियल सर्विसेज

ECI के बयान में कहा गया है कि पांच राज्यों में 2018 के विधानसभा चुनावों की तुलना में जब्त की गई राशि में 636 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जब्ती का विवरण देते हुए, आयोग ने कहा कि ईसी की कार्रवाई में नकदी, शराब, ड्रग्स, कीमती धातुओं की जब्ती शामिल है, जिनकी बाजार कीमत करोड़ों में है, और अन्य वस्तुओं के अलावा मुफ्त चीजें भी जब्त की गईं।

चुनाव आयोग ने चुनाव को प्रभावित करने वाली किसी भी अवैध गतिविधियों पर नजर रखने में मदद के लिए चुनाव व्यय निगरानी प्रणाली (ESMS) नामक एक नई तकनीक विकसित की है।

First Published - November 20, 2023 | 5:12 PM IST

संबंधित पोस्ट