चुनाव

राजस्थान के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी, कांग्रेस की विदाई तयः जयराम ठाकुर

भाजपा नेता ठाकुर ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने राजस्थान की तरह की गारंटी दी थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 15, 2023 | 5:13 PM IST

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार की घोषित गारंटियों को झूठी बताते हुए बुधवार को कहा कि जनता को समझने की जरूरत है कि वह इस तरह के झूठे प्रलोभन में ना आए। भाजपा नेता ठाकुर ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने राजस्थान की तरह की गारंटी दी थी।

उन्होंने कहा, ‘राजस्थान के लिए डबल इंजन की सरकार अति आवश्यक है, और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी तथा कांग्रेस सरकार की विदाई होगी।’

कांग्रेस सरकार की ‘गारंटियों’ पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘इसी तरह हिमाचल के लोगों को झूठी गारंटी देकर गुमराह किया गया। राजस्थान की जनता को समझने की जरूरत है कि वह इस तरह के झूठे प्रलोभन में ना आए।’

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘कत्तई बर्दाश्त नहीं’ की नीति पर काम कर रही है। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होना है।

First Published : November 15, 2023 | 5:12 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)