facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Bihar Electoral roll revision: 2.93 करोड़ मतदाता, 11 दस्तावेजों की सूची, असमंजस में हजारों

बिहार जाति सर्वेक्षण 2022 बताता है कि सरकारी सेवा में कार्यरत लोग केवल 1.57% (20.49 लाख) हैं, जो शायद दस्तावेज़ों की न्यूनतम आवश्यकता को पूरा करते हैं।

Last Updated- July 08, 2025 | 2:58 PM IST
SIR

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत निर्वाचन आयोग ने “विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR)” अभियान शुरू किया है। यह राज्य में 2003 के बाद पहली बार इस तरह का व्यापक वोटर लिस्ट सत्यापन (Bihar Electoral roll revision) है। लेकिन इस प्रक्रिया में करीब 2.93 करोड़ मतदाताओं को अपनी पात्रता साबित करने के लिए कम से कम 11 निर्धारित दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है, जिससे गरीब, प्रवासी और हाशिए पर मौजूद समुदायों में चिंता गहराती जा रही है।

Bihar Electoral roll revision: कौन से दस्तावेज़ मांगे गए हैं?

निर्वाचन आयोग ने मतदाता पहचान के लिए निम्नलिखित 11 दस्तावेजों को मान्य बताया है:

  1. जन्म प्रमाण पत्र
  2. पासपोर्ट
  3. मैट्रिक या उच्च शिक्षा प्रमाण पत्र
  4. सरकारी पहचान या पेंशन आदेश
  5. स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  6. वन अधिकार पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC)
  8. एनआरसी दस्तावेज (यदि लागू हो)
  9. पारिवारिक रजिस्टर (स्थानीय निकाय द्वारा जारी)
  10. भूमि या मकान आवंटन प्रमाण पत्र
  11. 1987 से पहले जारी सरकारी या PSU पहचान पत्र

Bihar Electoral roll revision में आधार, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को स्वतंत्र रूप से मान्य नहीं माना गया है।

किन मतदाताओं को मिली छूट?

साल 2003 में जिन मतदाताओं के नाम पहले से वोटर लिस्ट में शामिल थे, वे इस दस्तावेज़ सत्यापन से छूट में हैं। उनके बच्चों को भी अपने माता-पिता की नागरिकता साबित करने की आवश्यकता नहीं है।

Bihar Electoral roll revision: क्यों मुश्किल है दस्तावेज़ जुटाना?

ग्रामीण, गरीब और प्रवासी आबादी के लिए ये दस्तावेज़ जुटाना किसी दुरूह प्रक्रिया से कम नहीं है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, कई गरीब परिवारों के पास इन 11 दस्तावेजों में से कोई भी उपलब्ध नहीं है। बड़ी संख्या में युवा रोज़गार की तलाश में राज्य से बाहर चले गए हैं और अपने परिवार को समय पर दस्तावेज भेजना कठिन हो गया है।

2011 की सामाजिक-आर्थिक जनगणना के अनुसार, बिहार के 65.58% ग्रामीण परिवारों के पास कोई जमीन नहीं है, जिससे वे भूमि या निवास से जुड़े दस्तावेज़ पेश नहीं कर सकते। वहीं, विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 2023 तक केवल 27.44 लाख पासपोर्ट ही राज्य में जारी हुए थे — यानी कुल आबादी का सिर्फ 2%।

बिहार जाति सर्वेक्षण 2022 बताता है कि सरकारी सेवा में कार्यरत लोग केवल 1.57% (20.49 लाख) हैं, जो शायद दस्तावेज़ों की न्यूनतम आवश्यकता को पूरा करते हैं।

बिहार की कुल जनसंख्या 13.07 करोड़ (2022) में से 84% लोग OBC, EBC, SC/ST समुदाय से आते हैं। हालांकि इन समुदायों में से कितने लोगों के पास वैध जाति या निवास प्रमाणपत्र हैं, इसका कोई स्पष्ट आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।

Explainer: BRICS Summit में क्यूबा के राष्ट्रपति- पीएम मोदी की मुलाकात, क्यों अहम है क्यूबा भारत के लिए 

BRICS Summit में ऐसा क्या बोले पीएम मोदी कि दुनिया ने बड़े ध्यान से सुना

First Published - July 8, 2025 | 2:51 PM IST

संबंधित पोस्ट