चुनाव

Assembly Polls 2023: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़, मिजोरम के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की

प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के मतदाताओं को दिए संदेश में कहा कि राज्य में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 07, 2023 | 8:57 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ और मिजोरम में जारी मतदान के बीच दोनों राज्यों के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के मतदाताओं को दिए संदेश में कहा कि राज्य में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई।’’ उन्होंने मिजोरम के लोगों से भी बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘मैं मिजोरम के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं। मैं खासतौर से युवा और पहली बार वोट डालने वाले लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत बनाने का आग्रह करता हूं।’’

छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर और मिजोरम में सभी 40 सीटों पर मंगलवार को मतदान हो रहा है।

First Published : November 7, 2023 | 8:57 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)