अर्थव्यवस्था

General Elections: ब्रिटेन से समझौते पर बातचीत में लगा विराम

14वें दौर की बातचीत को अभी बंद कर दिया गया है और यह बातचीत भारत के आम चुनावों के बाद फिर शुरू होगी।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- March 18, 2024 | 11:34 PM IST

ब्रिटेन और भारत ने लंबे समय से व्यापार समझौते पर जारी बातचीत को आम चुनाव तक रोक दिया है। इस समझौते में वस्तुओं, सेवाओं और निवेश के मामले में कई लंबित अहम मुद्दे हैं। जानकार व्यक्ति ने बताया कि 14वें दौर की बातचीत को अभी बंद कर दिया गया है और यह बातचीत भारत के आम चुनावों के बाद फिर शुरू होगी।

यदि ब्रिटेन अपने आम चुनावों से पहले इस समझौते के विवादस्पद मुद्दों को हल करना चाहेगा तो उसे कम समय मिलेगा। इस मामले के जानकार व्यक्ति ने बताया कि 14वें दौर की बातचीत फिलहाल बंद कर दी गई है लेकिन विचारों का लेन-देन जारी रह सकता है।

इस मामले के जानकार एक दूसरे व्यक्ति ने बताया कि ब्रिटेन के कारोबार व व्यापार विभाग ने अपने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को सलाह दी है कि वह इस सौदे को फिलहाल मंजूर न करें क्योंकि ब्रिटेन की उम्मीद के अनुरूप फायदेमंद नहीं है।

First Published : March 18, 2024 | 11:29 PM IST