पेट्रोलियम सचिव पंकज जैन ने गुरुवार को कहा कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय अप्रत्याशित लाभ कर की समीक्षा के लिए वित्त मंत्रालय के साथ बातचीत कर रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में कमी आती है तो तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल व डीजल की कीमत घटाने पर विचार करेंगी।
ग्रीन हाइड्रोजन पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अलग से बातचीत करते हुए जैन ने कहा कि कच्चे तेल की वैश्विक कीमत में हाल की गिरावट से अप्रत्याशित लाभ कर की समीक्षा जरूरी हो गई है, जिससे कंपनियों को राहत मिल सकती है।