facebookmetapixel
‘नो PUC नो फ्यूल’ नियम से पहले दिल्ली में अफरा-तफरी, 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा PUC सर्टिफिकेट जारीSBI, PNB, केनरा से लेकर IOB तक ने लोन की दरों में कटौती की: आपके लिए इसका क्या मतलब है?Ola-Uber की बढ़ी टेंशन! दिल्ली में लॉन्च हो रही Bharat Taxi, ₹30 में 4 किमी का सफरExplainer: ओमान के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता, अबतक 17 करार; भारत FTA पर क्यों दे रहा है जोर?खत्म नहीं हो रही इंडिगो की समस्या! अब CCI ने शिकायत पर उड़ानों में रुकावट को लेकर शुरू की जांचIndia-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करारटैक्स डिपार्टमेंट ने ईमेल कर बड़े ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील पर संदेह जताया है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करेंचीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानीअब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा काम

अक्टूबर में कच्चे तेल की प्रोसेसिंग में मामूली वृद्धि

कच्चे तेल का आयात बढ़कर 10 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचा

Last Updated- November 24, 2023 | 8:37 PM IST
Oil

पेट्रोलियम प्लानिंग और एनालिसिस सेल (PPAC) द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय रिफाइनरों ने अक्टूबर में 20.6 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) कच्चे तेल को प्रोसेस किया, जो पिछले साल इसी महीने में प्रोसेस 20.4 MMT कच्चे तेल से 0.9 प्रतिशत ज्यादा है।

आंकड़ों से पता चलता है कि इसमें से, सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों और ज्वाइंट वेंचर ने 14.3 MMT कच्चे तेल को प्रोसेस किया, जबकि प्राइवेट रिफाइनरों ने 6.2 MMT कच्चे तेल को प्रोसेस किया।

इस बीच, अक्टूबर में घरेलू कच्चे तेल का प्रोडक्शन सालाना 1.2 प्रतिशत बढ़कर 2.49 MMT हो गया। सितंबर में रजिस्टर्ड 2.43 MMT से प्रोडक्शन में क्रमिक रूप से 4.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अक्टूबर में, राज्य के स्वामित्व वाली तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) ने 1.62 MMT का उत्पादन किया, इसके बाद ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने 0.3 MMT का उत्पादन किया।

अक्टूबर में कच्चे तेल का आयात पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 2.2 प्रतिशत बढ़कर 18.52 MMT हो गया। सितंबर में आयात 17.5 MMT रहा। चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में कच्चे तेल के आयात की मात्रा 0.6 प्रतिशत बढ़ी।

लंदन स्थित कमोडिटी डेटा एनालिटिक्स प्रोवाइडर Vortexa, जो आयात का अनुमान लगाने के लिए जहाज की आवाजाही पर नज़र रखता है, के अनुमान से पता चलता है कि रूस लगातार 13वें महीने अक्टूबर तक कच्चे तेल का सबसे बड़ा सप्लायर बना रहा।

अक्टूबर में नेचुरल गैस का कुल प्रोडक्शन 3,161 मिलियन मीट्रिक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (MMSCM) था, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 9.3 प्रतिशत ज्यादा है। चालू वित्त वर्ष में अक्टूबर तक नेचुरल गैस का संचयी सकल उत्पादन 21,040 MMSCM था। यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 4.8 प्रतिशत अधिक था।

इस दौरान पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) देशों से कच्चे तेल का आयात अक्टूबर में बढ़कर 10 महीने के हाई लेवल पर पहुंच गया।

First Published - November 24, 2023 | 8:37 PM IST

संबंधित पोस्ट