facebookmetapixel
Editorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुना

अक्टूबर में कच्चे तेल की प्रोसेसिंग में मामूली वृद्धि

कच्चे तेल का आयात बढ़कर 10 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचा

Last Updated- November 24, 2023 | 8:37 PM IST
Oil

पेट्रोलियम प्लानिंग और एनालिसिस सेल (PPAC) द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय रिफाइनरों ने अक्टूबर में 20.6 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) कच्चे तेल को प्रोसेस किया, जो पिछले साल इसी महीने में प्रोसेस 20.4 MMT कच्चे तेल से 0.9 प्रतिशत ज्यादा है।

आंकड़ों से पता चलता है कि इसमें से, सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों और ज्वाइंट वेंचर ने 14.3 MMT कच्चे तेल को प्रोसेस किया, जबकि प्राइवेट रिफाइनरों ने 6.2 MMT कच्चे तेल को प्रोसेस किया।

इस बीच, अक्टूबर में घरेलू कच्चे तेल का प्रोडक्शन सालाना 1.2 प्रतिशत बढ़कर 2.49 MMT हो गया। सितंबर में रजिस्टर्ड 2.43 MMT से प्रोडक्शन में क्रमिक रूप से 4.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अक्टूबर में, राज्य के स्वामित्व वाली तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) ने 1.62 MMT का उत्पादन किया, इसके बाद ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने 0.3 MMT का उत्पादन किया।

अक्टूबर में कच्चे तेल का आयात पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 2.2 प्रतिशत बढ़कर 18.52 MMT हो गया। सितंबर में आयात 17.5 MMT रहा। चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में कच्चे तेल के आयात की मात्रा 0.6 प्रतिशत बढ़ी।

लंदन स्थित कमोडिटी डेटा एनालिटिक्स प्रोवाइडर Vortexa, जो आयात का अनुमान लगाने के लिए जहाज की आवाजाही पर नज़र रखता है, के अनुमान से पता चलता है कि रूस लगातार 13वें महीने अक्टूबर तक कच्चे तेल का सबसे बड़ा सप्लायर बना रहा।

अक्टूबर में नेचुरल गैस का कुल प्रोडक्शन 3,161 मिलियन मीट्रिक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (MMSCM) था, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 9.3 प्रतिशत ज्यादा है। चालू वित्त वर्ष में अक्टूबर तक नेचुरल गैस का संचयी सकल उत्पादन 21,040 MMSCM था। यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 4.8 प्रतिशत अधिक था।

इस दौरान पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) देशों से कच्चे तेल का आयात अक्टूबर में बढ़कर 10 महीने के हाई लेवल पर पहुंच गया।

First Published - November 24, 2023 | 8:37 PM IST

संबंधित पोस्ट