केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि भारतमाला योजना के तहत सरकार ने 4 सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 4,500 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
मंजूर की गई परियोजनाएं असम, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण, चौड़ीकरण और उन्नयन की है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा है कि भारतमाला योजना के तहत आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में मदनपल्ली से पिलेरू के बीच एनएच-71 को चार लेन करने के लिए 1,852.12 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
पिछले सप्ताह गडकरी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात कर राज्य की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की थी। गडकरी ने यह भी घोषणा की थी कि कर्नाटक और तेलंगाना के बीच एनएच150 सी के खंड में एक 6 लेन का नया राजमार्ग बनाया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 972.06 करोड़ रुपये होगी।
अक्टूबर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मे सोलापुर-कुर्नूल-चेन्नई आर्थिक गलियारे के हिस्से के रूप में एक परियोजना की निविदा जारी की थी। सरकार ने असम की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लिए 1,694 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जिसमें एनएच 127बी के 4 लेन निर्माण एवं उन्नयन पर अनुमानित लागत 1,522.91 करोड़ रुपये होगी।