facebookmetapixel
यूपी में एयरपोर्ट के तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, दौड़ेंगी 25000 बसें: BS समृद्धि में बोले परिवहन मंत्रीRailway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेटबिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, 9 साल में कमाएंगी ₹8.6 करोड़Al Falah चेयरमैन के खिलाफ ED की कार्रवाई, 415 करोड़ की अवैध कमाई की जांचयूपी की अर्थव्यवस्था ₹13 लाख करोड़ से ₹30 लाख करोड़ कैसे पहुंची? आबकारी मंत्री ने बिज़नेस स्टैंडर्ड–समृद्धि में बतायासैलरी आती है और गायब हो जाती है? तीन बैंक अकाउंट का ये फॉर्मूला खत्म कर सकता है आपकी परेशानीPM Kisan 21st Installment: किसानों के लिए खुशखबरी! खाते में आज आएंगे 2000 रुपये, जानें कैसे चेक करें स्टेटसबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025Tenneco Clean Air IPO Listing: 27% प्रीमियम के साथ बाजार में एंट्री; निवेशकों को हर शेयर पर ₹108 का फायदा

Retail Inflation: महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी रहता! अगस्त में रिटेल मुद्रास्फीति घटकर 6.83 प्रतिशत पर

आंकड़ों के अनुसार, रिटेल मुद्रास्फीति के साथ अगस्त में खाद्य मुद्रास्फीति भी जुलाई में 11.51 प्रतिशत से स्तर घटकर 9.94 प्रतिशत पर आ गई है।

Last Updated- September 12, 2023 | 6:56 PM IST
Retail Inflation

देश में खाने-पीने की चीजों के की कीमतों में थोड़ी नरमी और विशेषकर टमाटर के भाव वापस सामान्य होने के साथ अगस्त 2023 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) पर आधारित रिटेल मुद्रास्फीति (Retail Inflation) की दर नरम होकर 6.83 प्रतिशत पर आ गई। यह इस साल जुलाई में 7.44 प्रतिशत पर थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, महंगाई में नरमी का मुख्य कारण अगस्त महीने में सब्जियों और खासकर टमाटर की कीमतों का वापस सामान्य होना है।

आंकड़ों के अनुसार, रिटेल मुद्रास्फीति के साथ अगस्त में खाद्य मुद्रास्फीति भी जुलाई में 11.51 प्रतिशत से स्तर घटकर 9.94 प्रतिशत पर आ गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2023-24 के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति के 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

इसके अलावा अगस्त में ग्रामीण मुद्रास्फीति 7.02 प्रतिशत के उच्च स्तर पर थी, जबकि शहरी मुद्रास्फीति 6.59 प्रतिशत थी।

इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री-हेड रिसर्च एंड आउटरीच अदिति नायर ने कहा, “थोड़ी सी राहत दिखाते हुए सीपीआई-आधारित मुद्रास्फीति अगस्त 2023 में 7 प्रतिशत के स्तर से नीचे आकर उम्मीद से कम 6.8 प्रतिशत पर आ गई। इसे सब्जियों, कपड़ो, जूते, आवास और विविध वस्तुओं के कीमतों में नरमी से काफी हद तक मदद मिली।”

उन्होंने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि सितंबर 2023 में सीपीआई मुद्रास्फीति 5.3 से 5.5 प्रतिशत की सीमा में रह सकती है। यह चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में औसतन 6.6 प्रतिशत रहेगी, जो इस तिमाही के लिए एमपीसी के अगस्त 2023 के पूर्वानुमान से काफी ऊपर है। हमें उम्मीद है कि एमपीसी अक्टूबर 2023 में होल्ड पर रहेगी, जबकि खाद्य मुद्रास्फीति और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के लिए बादल छाए रहने के परिदृश्य के बीच सावधानी बरतनी जारी रहेगी।”

First Published - September 12, 2023 | 5:53 PM IST

संबंधित पोस्ट