अर्थव्यवस्था

RBI ने बताया, 7 अक्टूबर तक समाप्त होगा I-CRR नियम

कुल I-CRR संबंधित राशि में से 25 प्रतिशत 29 सितंबर और अन्य 25 प्रतिशत 23 सितंबर को जारी की जाएगी, तथा शेष 50 प्रतिशत 7 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी।

Published by
अंजलि कुमारी   
आतिरा वारियर   
Last Updated- September 08, 2023 | 10:34 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वृद्धिशील नकदी आरक्षित अनुपात (आई-सीआरआर) संबंधित नियम वापस लेने का फैसला किया है। आरबीआई ने कहा है कि इससे संबंधित जमा राशि त्योहारी सीजन से पहले चरणबद्ध तरीके से बैंकों को लौटाई जाएगी, क्योंकि त्योहारों के दौरान नकदी की मांग बढ़ जाती है।

कुल आई-सीआरआर संबंधित राशि में से 25 प्रतिशत 29 सितंबर और अन्य 25 प्रतिशत 23 सितंबर को जारी की जाएगी, तथा शेष 50 प्रतिशत 7 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी।

अनुमान जताया गया था कि वृद्धिशील सीआरआर जरूरत की वजह से करीब 1 लाख करोड़ रुपये की नकदी जमा कराई गई थी।

आरबीआई ने एक बयान में कहा है, ‘मौजूदा और उभरते तरलता हालात के आकलन के आधार पर यह निर्णय लिया गया है कि आई-सीआरआर के तहत जमा राशि को चरणबद्ध तरीके से जारी किया जाएगा, जिससे कि व्यवस्था में नकदी निकलने से अचानक समस्या पैदा न हो और मनी मार्केट गतिविधि उचित तरीके से चलती रहे।’

मौद्रिक नीति की अगस्त समीक्षा के दौरान आरबीआई ने 19 मई 2023 ओर 28 जुलाई 2023 के बीच सभी संबद्ध बैंकों को 10 प्रतिशत का आई-सीआरआर बरकरार रखना अनिवार्य बनाया। ये बदलाव 12 अगस्त से प्रभावी थे।

एसटीसीआई प्राइमरी डीलर के प्रबंध निदेशक प्रसन्ना पाटनकर ने कहा, ‘यह बदलाव संभावित था क्योंकि बाजार 50-50 के दो चरणों में इसे वापस लिए जाने की उम्मीद कर रहा था। बाजार में कुछ निराशा देखी जा सकती है, लेकिन इसका अनुमान पहले से ही था। राहत की बात यह है कि त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले व्यवस्था में तरलता बनी रहेगी।’

गुरुवार को आरबीआई के पास बैंकों की अतिरिक्त जमा पूंजी 76,047 करोड़ रुपये पर थी, जो बुधवार को 93,935 करोड़ रुपये थी। सोमवार और मंगलवार को बैंकों ने 1.5 लाख करेाड़ रुपये से ज्यादा की रकम जमा की। बैंकिंग व्यवस्था में अधिशेष नकदी आई-सीआरआर नियम शुरू होने से पहले करीब 2-3 लाख करोड़ रुपये थी।

पीएनबी जिल्ट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी ने कहा, ‘बाजार ने सख्त प्रतिक्रिया इसलिए नहीं दी है, क्योंकि उसके लिए महत्वपूर्ण कारक तरलता नहीं है।

First Published : September 8, 2023 | 10:34 PM IST