अर्थव्यवस्था

PLI आईटी हार्डवेयर योजना के तहत 32 कंपनियों ने किए आवेदनः वैष्णव

आवेदन करने वाली कंपनियों में Dell, HP और Lenovo जैसी ग्लोबल कंपनियां शामिल हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 30, 2023 | 6:18 PM IST

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि एचपी, डेल और लेनोवो समेत 32 कंपनियों ने आईटी हार्डवेयर क्षेत्र के लिए संचालित ‘उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन’ (PLI) योजना के तहत आवेदन किया है। वैष्णव ने संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए कहा कि आईटी हार्डवेयर के लिए संचालित PLI योजना के तहत 3.35 लाख करोड़ रुपये का वृद्धिशील उत्पादन होने की उम्मीद है।

भारत एक विश्वसनीय सप्लाई चेन भागीदार- वैष्णव

वैष्णव ने कहा, “भारत एक विश्वसनीय सप्लाई चेन भागीदार और मूल्य-वर्धित भागीदार के रूप में उभर रहा है। कंपनियां विनिर्माण और डिजाइन के लिए भारत आकर खुश हैं।” उन्होंने कहा कि IT हार्डवेयर योजना के लिए PLI के तहत अब तक कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने इसे IT हार्डवेयर कंपनियों की अच्छी प्रतिक्रिया बताते हुए कहा, ”कंपनियों की यह प्रतिक्रिया अनुमान से कहीं अधिक है।”

Also read: साल 2030 तक दुनिया में तीसरे नंबर पर होगी भारत की वाहन इंडस्ट्री, PLI दे रही रफ्तार: केंद्र सरकार

डेल, एचपी और लेनोवो जैसी कंपनियों ने किया आवेदन

आवेदन करने वाली कंपनियों में डेल, एचपी और लेनोवो जैसी ग्लोबल कंपनियां शामिल हैं। सरकार ने घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और आयात पर निर्भरता को कम करने के इरादे से IT हार्डवेयर क्षेत्र के लिए PLI योजना शुरू की है।

इस योजना के तहत चुनी जाने वाली कंपनियों को सरकार से प्रोत्साहन राशि मिलेगी। यह योजना इस लिहाज से भी अहम है कि सरकार ने एक नवंबर से लैपटॉप एवं टैबलेट जैसे आईटी उपकरणों के आयात पर कई तरह की पाबंदियां लगाने की घोषणा की है। अब इन उत्पादों का सीधे आयात नहीं किया जा सकेगा और इसके लिए लाइसेंस लेना जरूरी होगा।

First Published : August 30, 2023 | 6:18 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)