facebookmetapixel
42 दिनों में बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्रीStudds Accessories IPO: ग्रे मार्केट में ₹630 तक पहुंचा था शेयर, पर लिस्टिंग पर पड़ा ढीलाNifty पर बड़ा खतरा! अगर आज 25,372 के नीचे बंद हुआ तो गिर सकता है 1,000 अंक – क्या तैयार हैं आप?Pine Labs का ₹3,899 करोड़ का IPO आज से खुला, ग्रे मार्केट में शेयर 5% प्रीमियम पर कर रहा ट्रेडसोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेडभारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशनUS प्रेसिडेंट ट्रंप अगले साल आ सकते हैं भारत, PM मोदी को बताया ‘ग्रेट मैन’राष्ट्रीय श्रम नीति पर केंद्र-राज्य करेंगे मंथन, 11 नवंबर से दो दिवसीय बैठक2047 तक विकसित भारत के लिए चाहिए और बैंक, डिजिटल दौर में भी बढ़ेगी बैंकिंग की जरूरत: DFSभारत की समुद्री क्षमता अपार है, हमें सिर्फ साहसिक लक्ष्य तय करने की जरूरत है: मैर्स्क के अधिकारी

PLI आईटी हार्डवेयर योजना के तहत 32 कंपनियों ने किए आवेदनः वैष्णव

आवेदन करने वाली कंपनियों में Dell, HP और Lenovo जैसी ग्लोबल कंपनियां शामिल हैं।

Last Updated- August 30, 2023 | 6:18 PM IST
32 companies applied under PLI IT Hardware Scheme: Vaishnav

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि एचपी, डेल और लेनोवो समेत 32 कंपनियों ने आईटी हार्डवेयर क्षेत्र के लिए संचालित ‘उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन’ (PLI) योजना के तहत आवेदन किया है। वैष्णव ने संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए कहा कि आईटी हार्डवेयर के लिए संचालित PLI योजना के तहत 3.35 लाख करोड़ रुपये का वृद्धिशील उत्पादन होने की उम्मीद है।

भारत एक विश्वसनीय सप्लाई चेन भागीदार- वैष्णव

वैष्णव ने कहा, “भारत एक विश्वसनीय सप्लाई चेन भागीदार और मूल्य-वर्धित भागीदार के रूप में उभर रहा है। कंपनियां विनिर्माण और डिजाइन के लिए भारत आकर खुश हैं।” उन्होंने कहा कि IT हार्डवेयर योजना के लिए PLI के तहत अब तक कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने इसे IT हार्डवेयर कंपनियों की अच्छी प्रतिक्रिया बताते हुए कहा, ”कंपनियों की यह प्रतिक्रिया अनुमान से कहीं अधिक है।”

Also read: साल 2030 तक दुनिया में तीसरे नंबर पर होगी भारत की वाहन इंडस्ट्री, PLI दे रही रफ्तार: केंद्र सरकार

डेल, एचपी और लेनोवो जैसी कंपनियों ने किया आवेदन

आवेदन करने वाली कंपनियों में डेल, एचपी और लेनोवो जैसी ग्लोबल कंपनियां शामिल हैं। सरकार ने घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और आयात पर निर्भरता को कम करने के इरादे से IT हार्डवेयर क्षेत्र के लिए PLI योजना शुरू की है।

इस योजना के तहत चुनी जाने वाली कंपनियों को सरकार से प्रोत्साहन राशि मिलेगी। यह योजना इस लिहाज से भी अहम है कि सरकार ने एक नवंबर से लैपटॉप एवं टैबलेट जैसे आईटी उपकरणों के आयात पर कई तरह की पाबंदियां लगाने की घोषणा की है। अब इन उत्पादों का सीधे आयात नहीं किया जा सकेगा और इसके लिए लाइसेंस लेना जरूरी होगा।

First Published - August 30, 2023 | 6:18 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट