facebookmetapixel
अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेशसरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम की आशंकाब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला, लेकिन दर में और कटौती की गुंजाइशअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोर

नोमूरा ने सबसे खराब स्थिति में 5.8 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया

यह अनुमान कमजोर निर्यात, सुस्त श्रम मार्केट व निवेश के कारण घटाया गया है

Last Updated- August 28, 2025 | 10:38 PM IST
India's GDP growth rate estimated at 6.4%, slowest in four years भारत की GDP ग्रोथ रेट 6.4% रहने का अनुमान, चार साल में सबसे धीमी

नोमूरा ने खराब स्थिति होने की स्थिति में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि के अनुमान को घटा दिया है। एजेंसी ने शेष पूरे वर्ष के दौरान अमेरिका का 50 प्रतिशत शुल्क रहने की स्थिति में भारत की वृद्धि का अनुमान वित्त वर्ष 2025-26 (वित्त वर्ष 26) को हालिया 6.2 प्रतिशत से घटाकर 5.8 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि शुल्क मात्र तीन रहने के मामले के आधार पर ही जीडीपी के अनुमान को घटाकर 6 प्रतिशत से कम किया गया है।

नोमूरा में भारत और जापान के अलावा शेष एशिया की मुख्य अर्थशास्त्री सोनल वर्मा ने हाल ही में ऑरोदीप नंदी के साथ लिखे नोट में कहा, ‘हमारा आधार यह मानता है कि वित्त वर्ष 26 में 25 प्रतिशत शुल्क कायम रहेंगे लेकिन नवंबर के बाद 25 प्रतिशत दंड हटा दिया जाएगा। हमने हाल ही में वित्त वर्ष 26 के लिए जीडीपी वृद्धि के अनुमान को सालाना आधार पर घटाकर 6.2 प्रतिशत कर दिया था। यह अनुमान कमजोर निर्यात, सुस्त श्रम मार्केट व निवेश के कारण घटाया गया है। हमारा अनुमान है कि यह जीएसटी के किसी भी वृद्धि को पाट देगी।’ बहरहाल, नोमूरा ने वित्त वर्ष 26 के उपभोक्ता मूल्य आधारित महंगाई के अनुमान को सालाना आधार पर 2.7 प्रतिशत पर कायम रखा है।

First Published - August 28, 2025 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट