facebookmetapixel
2025 में मैटरनिटी इंश्योरेंस में 180% की जबरदस्त छलांग, कंजंप्शन-बेस्ड हेल्थ बीमा का बढ़ रहा रुझानPutin India visit 2025: 4 साल बाद भारत पहुंचे पुतिन, प्रधानमंत्री मोदी ने हवाईअड्डे पर किया स्वागतNFO Alert: Groww MF ने उतारा नया ETF, सिर्फ ₹500 से मेटल और माइनिंग सेक्टर में निवेश का मौका₹1,098 टच कर सकता है ये Hotel Stock, लीजिंग बिजनेज में तेजी; ब्रोकरेज की सलाह- खरीदेंपुतिन के भारत पहुंचने से पहले आई बड़ी खबर.. रूस देगा न्यूक्लियर पावर अटैक सबमरीन; इतनी हैं कीमतSmall Cap Funds: फिर दिखेगी जोरदार रैली? गिरावट के बाद वैल्यूएशन आकर्षक, जोखिम भी जान लें18% चढ़ सकता है टाटा का FMCG स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत; खरीदें2026 में सोना 30% चढ़ेगा या 20% गिरेगा? जानें क्या कहती है WGC की रिपोर्ट48.7 अरब डॉलर AUM वाले फंड मैनेजर की राय: 2026 में भारतीय बाजार में आएगी तेजीभारतीय सिंगर सोनू निगम ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, हर महीने होगी इतनी कमाई

नोमूरा ने सबसे खराब स्थिति में 5.8 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया

यह अनुमान कमजोर निर्यात, सुस्त श्रम मार्केट व निवेश के कारण घटाया गया है

Last Updated- August 28, 2025 | 10:38 PM IST
India's GDP growth rate estimated at 6.4%, slowest in four years भारत की GDP ग्रोथ रेट 6.4% रहने का अनुमान, चार साल में सबसे धीमी

नोमूरा ने खराब स्थिति होने की स्थिति में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि के अनुमान को घटा दिया है। एजेंसी ने शेष पूरे वर्ष के दौरान अमेरिका का 50 प्रतिशत शुल्क रहने की स्थिति में भारत की वृद्धि का अनुमान वित्त वर्ष 2025-26 (वित्त वर्ष 26) को हालिया 6.2 प्रतिशत से घटाकर 5.8 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि शुल्क मात्र तीन रहने के मामले के आधार पर ही जीडीपी के अनुमान को घटाकर 6 प्रतिशत से कम किया गया है।

नोमूरा में भारत और जापान के अलावा शेष एशिया की मुख्य अर्थशास्त्री सोनल वर्मा ने हाल ही में ऑरोदीप नंदी के साथ लिखे नोट में कहा, ‘हमारा आधार यह मानता है कि वित्त वर्ष 26 में 25 प्रतिशत शुल्क कायम रहेंगे लेकिन नवंबर के बाद 25 प्रतिशत दंड हटा दिया जाएगा। हमने हाल ही में वित्त वर्ष 26 के लिए जीडीपी वृद्धि के अनुमान को सालाना आधार पर घटाकर 6.2 प्रतिशत कर दिया था। यह अनुमान कमजोर निर्यात, सुस्त श्रम मार्केट व निवेश के कारण घटाया गया है। हमारा अनुमान है कि यह जीएसटी के किसी भी वृद्धि को पाट देगी।’ बहरहाल, नोमूरा ने वित्त वर्ष 26 के उपभोक्ता मूल्य आधारित महंगाई के अनुमान को सालाना आधार पर 2.7 प्रतिशत पर कायम रखा है।

First Published - August 28, 2025 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट