2021-22 में वाणिज्यिक निर्यात 6.9 प्रतिशत बढ़ेगा : इंडिया रेटिंग्स

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:17 AM IST

इंडिया रेटिंग्स ऐंड रिसर्च ने आज कहा कि भारत से विदेश भेजे जाने वाला शिपमेंट कुछ समय से खराब चर रहा है, जिसे 2021 के अनुकूल व्यापार वृद्धि परिदृश्य का लाभ मिल सकता है। इससे भारत का निर्यात इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए कारोबार के बाद अपनी स्थिति मजबूत कर सकता है।
एजेंसी के विश्लेषण के मुताबिक भारत के शीर्ष 10 जिंसों के बड़े निर्यात केंद्रों में से कुछ ऐसे भी हैं, जिनमें 2021 के  दौरान आयात में जोरदार बढ़ोतरी होने की संभावना है।
इंडिया रेटिंग की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘उत्तरी अमेरिका में स्थित यूएस और यूरोप में स्थित यूके, बेल्जियम, जर्मनी, इटली और नीदरलैंड्स में आयात में पिछले साल की तुलना में क्रमश: 11.4  प्रतिशत और 8.4 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना है।’
पिछले 4 महीने से वाणिज्यिक निर्यात तेज रहा है, लेकिन रेटिंग एजेंसी ने चेतावनी दी है कि महामारी का खतरा लगातार बना हुआ है।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘कोविड-19 का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में बहुत कुछ दुनिया भर में होने वाले टीकाकरण पर निर्भर होगा। इंडिया रेटिंग्स को उम्ीद है कि वित्त वर्ष 22 में वाणिज्यिक निर्यात में 6.9 प्रतिशत वृद्धि होगी।  (वित्त वर्ष 21 में ऋणात्मक 12.5 प्रतिशत और वित्त वर्ष 20 में ऋणात्मक 6 प्रतिशत था)’।
कोरोनावायरस महामारी और उसको रोकने के लिए दुनिया के विभिन्न इलाकों में लॉकडाउन के कारण वित्त वर्ष 2020-21 के शुरुआती कुछ महीनों में बड़े पैमाने पर कारोबार में व्यवधान पहुंचा, जहां तक भारत का सवाल है, खासकर मार्च और उसके बाद विदेशी शिपमेंट में तेजी आई है और विदेशी मांग में तेज रिकवरी हुई है।
इसके अलावा अप्रैल-जून में भारत में दूसरी लहर के बावजूद निर्यात व्यापक रूप से अप्रभावित रहा है, हालांकि मई के दौरान आयात में अस्थाई रूप से सुस्ती आई। 

First Published : July 30, 2021 | 12:10 AM IST