अर्थव्यवस्था

मैन्युफैक्चरिंग PMI अक्टूबर में 8 माह के निचले स्तर पर: S&P Global

S&P Global के सर्वेक्षण के मुताबिक अक्टूबर में नए ऑर्डर के बावजूद प्रतिस्पर्धा का दबाव बढ़ने से वृद्धि में सुस्ती रही।

Published by
शिवा राजौरा   
Last Updated- November 01, 2023 | 10:01 PM IST

भारत में विनिर्माण गतिविधियां अक्टूबर में आठ महीने के निचले स्तर पर रहीं। यह गिरावट नए ऑर्डर में नरमी और उपभोक्ता सामान के उपक्षेत्रों में उत्पादन वृद्धि में कमी से आई। एसऐंडपी के बुधवार को जारी नवीनतम सर्वेक्षण के मुताबिक मैन्युफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमई) अक्टूबर में लगातार दूसरे माह गिरकर 55.5 पर आ गया। यह सितंबर में 57.5 था।

सर्वेक्षण के मुताबिक अक्टूबर में नए ऑर्डर के बावजूद प्रतिस्पर्धा का दबाव बढ़ने से वृद्धि में सुस्ती रही। इस क्रम में वैश्विक बिक्री की वृद्धि ऐतिहासिक रूप में मजबूत रहने के बाद भी अक्टूबर में इसकी बढ़त चार महीने के निचले स्तर पर आ गई।

अक्टूबर के पीएमआई आंकड़े में लगातार 28वें महीने 50 से ऊपर रहा जो संकुचन से विस्तार को अलग करने का संकेत है। पीएमआई सूचकांक का 50 से ऊपर होने का मतलब विस्तार है जबकि 50 से नीचे होना संकुचन को दर्शाता है।

सर्वेक्षण के मुताबिक, ‘तीसरी तिमाही के शुरू में आउटपुट बढ़ा। इससे दो वर्षों से जारी विस्तार कायम रहा। मार्केट की सकारात्मक स्थितियों और नए ऑर्डर बढ़ने के कारण कंपनियों की बढ़त जुड़ी रही। हालांकि प्रतिस्पर्धा बढ़ने और कुछ क्षेत्रों में मांग कम होने से वृद्धि आठ महीने के निचले स्तर पर रही। आंकड़ों पर बारीक नजर डालने से जानकारी मिलती है कि उपभोक्ता सामान क्षेत्र में खासतौर पर सुस्ती आई।’

एसऐंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में अर्थशास्त्र की एसोसिएट निदेशक पॉलियाना डी लीमा ने कहा कि भारत के विनिर्माण क्षेत्र ने चुनौतीपूर्ण वैश्विक आर्थिक वातावरण होने के बावजूद पर्याप्त वृद्धि हासिल की।

उन्होंने कहा, ‘नया ऑर्डर सूचकांक एक साल के निचले स्तर पर फिसल गया। कुछ कंपनियों ने अपने उत्पादों की मौजूदा मांग को लेकर चिंता जाहिर की है। उपभोक्ता सामान में सबसे ज्यादा सुस्ती दर्ज हुई। उपभोक्ता सामान की बिक्री, उत्पादन, निर्यात, इनपुट इनवेंटरी और खरीदारी के स्तर पर खासी सुस्ती रही।

नौकरियों की बात की जाए तो नए कारोबार में नियुक्तियां बढ़ी। सर्वेक्षण के मुताबिक चार प्रतिशत से भी कम कंपनियों ने अतिरिक्त कर्मचारियों को काम पर रखा और 95 प्रतिशत ने कार्यबल संख्या अपरिवर्तित रही। रोजगार सृजन की दर मामूली रूप से अप्रैल के बाद से सबसे धीमी है।

कीमतों की बात करें तो लागत दबाव बढ़ा है, जबकि ‘आउटपुट’ मूल्य मुद्रास्फीति कम हो गई। पूंजीगत सामान निर्माताओं ने वृद्धि को नेतृत्व प्रदान किया जिससे पूरे विनिर्माण क्षेत्र को गति मिली। पूंजीगत सामान निर्माताओं को नए ऑर्डर मिले और उन्होंने विस्तार से त्वरित वृद्धि हासिल की।

First Published : November 1, 2023 | 10:01 PM IST