India’s forex reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 18 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में 7.27 अरब डॉलर घटकर 594.89 अरब डॉलर रहा। जो पिछले दो महीने के सबसे निचले स्तर के करीब है।
पिछले छह महीने में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में साप्ताहिक आधार पर यह सबसे बड़ी गिरावट है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़त देखी गई थी जबकि उससे पहले के लगातार तीन हफ्तों में गिरावट दर्ज की गई थी। पिछले हफ्ते देश का विदेशी मुद्रा भंडार 70.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 602.16 अरब डॉलर रहा था।
अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।
रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 18 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 6.61 अरब डॉलर घटकर 527.79 अरब डॉलर रह गईं। डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है। स्वर्ण भंडार का मूल्य 51.5 करोड़ डॉलर घटकर 43.82 अरब डॉलर रह गया।
आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (SDR) 11.9 करोड़ डॉलर घटकर 18.20 अरब डॉलर रहा। समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 2.5 करोड़ डॉलर घटकर 5.07 अरब डॉलर रह गया।
भाषा के इनपुट के साथ