अर्थव्यवस्था

भारत एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे तेजी से वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा: Moody’s

एजेंसी ने रिपोर्ट में कहा, ‘भारत क्षेत्र की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा, जो पिछले साल की घरेलू कारकों के चलते अपनी रफ्तार को बनाए रखेगा।

Published by
शिवा राजौरा   
Last Updated- June 13, 2024 | 9:48 PM IST

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज रेटिंग्स (Moody’s Ratings) ने गुरुवार को कहा कि घरेलू मांग में वृद्धि के चलते भारत, 2024 की दूसरी छमाही में एशिया-प्रशांत क्षेत्र की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रह सकता है।

एजेंसी ने रिपोर्ट में कहा, ‘भारत क्षेत्र की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा, जो पिछले साल की घरेलू कारकों के चलते अपनी रफ्तार को बनाए रखेगा। हम चुनाव के बाद नीतिगत निरंतरता, बुनियादी ढांचे के विकास और निजी क्षेत्र के निवेश को प्रोत्साहित किए जाने का अनुमान लगाते हैं।’

भारत, इंडोनेशिया और फिलिपींस 2024 की पहली छमाही में प्रमुख विकासशील देश थे। इन्होंने राह दिखाई और बढ़ते निर्यात, स्थानीय मांग और बुनियादी ढांचे पर सरकारी खर्च के बलबूते महामारी से पहले के वृद्धि आंकड़ों के साथ बेहतर प्रदर्शन जारी रहना चाहिए।’

First Published : June 13, 2024 | 9:48 PM IST