वाणिज्य सचिव सुनील बड़थ्वाल ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका के साथ भारत के संबंध दो दशक से ज्यादा समय से लगातार बढ़ रहे हैं, शासन चाहे जिसका भी रहा हो। वाणिज्य विभाग द्वारा संकलित आंकड़ों के मुताबिक भारत से अमेरिकी आयात की संयुक्त सालाना वृद्धि दर (सीएजीआर) 2001 से 2023 के बीच 10.48 प्रतिशत रही है। वहीं विश्व से अमेरिका के कुल आयात में वृद्धि दर इस दौरान सिर्फ 4.76 प्रतिशत रही है।
इस अवधि के दौरान अमेरिका के दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों रिपब्लिकन और डेमोक्रेट का शासन रहा है और राजनीति से इतर इस कारोबारी वृद्धि को बढ़ावा मिला है। बड़थ्वाल ने संवाददाताओं से कहा कि इससे भारत के साथ आर्थिक जुड़ाव को लेकर दोनों दलों के समर्थन का पता चलता है।
इसके अलावा दोनों देश विभिन्न समझौतों के माध्यम से मजबूती से जुड़े हुए हैं, जिनमें इंडो पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्परिटी (आईपीईएफ) व अन्य द्विपक्षीय समझौते शामिल हैं। बड़थ्वाल का यह बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिका में हुए चुनाव के प्रचार के दौरान चुने गए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का भारत और अमेरिका के खिलाफ रुख आलोचनात्मक रहा है, जिसमें वह अमेरिका फर्स्ट की नीति पर जोर दे रहे थे।