अर्थव्यवस्था

IIP Data: सुस्त पड़ा देश का औद्योगिक उत्पादन, दिसंबर में IIP 3.8 फीसदी पर

IIP Data: दिसंबर 2023 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 3.9 फीसदी बढ़ा, माइनिंग का उत्पादन 5.1 फीसदी और बिजली उत्पादन 1.2 फीसदी की दर से बढ़ा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 12, 2024 | 6:26 PM IST

IIP Data: देश के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दिसंबर, 2023 में सालाना आधार पर घटकर 3.8 प्रतिशत रही है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5.1 फीसद बढ़ा था। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर के महीने में औद्योगिक उत्पादन 3.8 फीसदी की दर से बढ़ा है। यह आंकड़ा औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) के आधार पर जारी किया गया है। 

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 3.9 फीसदी बढ़ा

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के ऑफिशयल बयान के मुताबिक, दिसंबर 2023 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 3.9 फीसदी बढ़ा जो एक साल पहले की समान अवधि में 3.6 फीसदी था। दिसंबर, 2023 में माइनिंग का उत्पादन 5.1 फीसदी और बिजली उत्पादन 1.2 फीसदी की दर से बढ़ा। 

इस तरह चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में IIP की कुल वृद्धि दर 6.1 फीसदी रही है जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 5.5 फीसदी रहा था।

Also read: Retail Inflation: महंगाई से मिली राहत, जनवरी में रिटेल इंफ्लेशन घटकर 5.10 फीसदी पर

जनवरी में रिटेल इंफ्लेशन घटकर 5.10 फीसदी पर

सोमवार को जारी सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी महीने के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित महंगाई 5.1 फीसदी पर आ गई।

दिसंबर 2023 में खुदरा महंगाई अपने चार महीने के उच्चतम स्तर 5.69 फीसदी पर पहुंच गई थी, जो नवंबर में 5.55 प्रतिशत दर्ज की गई थी। पिछले साल जनवरी में ग्रामीण खुदरा महंगाई दर 6.65 फीसदी थी, जबकि शहरी महंगाई दर 4.79 फीसदी थी।

नवंबर में IIP घटकर आठ माह के निचले स्तर पर

नवंबर में देश के औद्योगिक उत्पादन में तीव्र गिरावट आई और यह आठ माह के निचले स्तर पर पहुंच गया था। ऐसा उच्च आधार प्रभाव के साथ-साथ उपभोक्ता वस्तुओं समेत विनिर्माण गतिविधियों में शिथिलता आने की वजह से हुआ।

First Published : February 12, 2024 | 6:21 PM IST