जीएसटी परिषद की कानून समिति की बैठक बुधवार को

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 9:13 PM IST

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की कानून समिति की आपातकालीन बैठक बुधवार को होने जा रही है, जिसमें अप्रत्यक्ष कर के दौर में फर्जी रसीद जारी कर इनपुट टैक्स क्रेडिट दावों के मसले पर विस्तार से चर्चा होगी।
वित्त मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने कहा कि इस बैठक में जीएसटी पंजीकरण प्रक्रिया को और सख्त करने और जीएसटी कानून में जरूरी संशोधन जैसे कानूनी कदमों पर चर्चा होगी, जिससे फर्जी रसीद जैसे मसलों को सुलझाया जा सके। सूत्र ने कहा कि बैठक जीएसटी की फर्जी रसीद के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। अधिकारियों ने इस सिलसिले में 25 लोगों को गिरफ्तार कर 1,180 इकाइयों के खिलाफ 350 मामले दर्ज किए हैं। सूत्रों ने कहा कि फर्जी रसीद न सिर्फ इनपुट टैक्स क्रेडिट बल्कि कर चोरी, बैंक कर्ज धोखाधड़ी, धनशोधन व हवाला से जुड़ा है।

First Published : November 16, 2020 | 11:37 PM IST