वित्तीय क्षेत्र छोटे शहरों में रोजगार के मामले में अव्वल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 4:41 AM IST

 टियर 2 और टियर 3 श्रेणी के शहरों में नौकरी प्रदान करने के मामले में वित्तीय सेवा क्षेत्र अव्वल साबित हुआ है।


एसोचैम के एक ताजा अध्ययन से पता चला है कि अपेक्षाकृत इन सस्ते शहरों में रोजगार प्रदान करने के मामले में इस क्षेत्र ने सूचना प्रैद्योगिकी क्षेत्र को भी पीछे छोड़ दिया है।

इस अध्ययन में जनवरी से मार्च 2008 के बीच 30 प्रमुख क्षेत्रों द्वारा इन शहरों में मुहैया कराए गए रोजगार के अवसरों को शामिल किया गया। अध्ययन से पता चला कि टियर 2 और टियर 3 शहरों में वित्तीय सेवा से जुड़े कर्मचारियों की संख्या सबसे अधिक पाई गई।

एसोचैम के अध्यक्ष सान जिंदल ने कहा, ‘छोटे शहरों में लोगों के बीच रोजगार को लेकर रुझान बदलता जा रहा है। पहले जहां इन शहरों में भी सबसे अधिक नौकरियां आईटी क्षेत्र की ओर से उपलब्ध कराई जाती थी, वहीं अब यहां के लोगों को वित्तीय सेवा से जुड़ना अधिक भा रहा है।’

वर्ष 2008 की पहली तिमाही में वित्तीय क्षेत्र की ओर से सर्वाधिक 26.35 फीसदी लोगों को रोजगार मुहैया करवाया गया था। इस अध्ययन में टियर 1, टियर 2 और टियर 3 के 60 शहरों को शामिल किया गया था। खासतौर पर वित्तीय सेवा क्षेत्र की बात करें तो पाएंगे कि इस क्षेत्र में भी लोगों को शेयर बाजार, ब्रोकरेज हाउस और म्युचुअल फंड की नौकरियां सबसे अधिक भा रही हैं। वित्तीय क्षेत्र से जुड़े 35.44 फीसदी लोग इन्हीं नौकरियों के प्रति आकर्षित होते हैं। दूसरे नंबर पर बीमा क्षेत्र आता है।

First Published : June 9, 2008 | 10:20 PM IST