अर्थव्यवस्था

रणनीतिक निवेश लक्ष्य पहल के तहत DPIIT ने 30 देशों की 106 कंपनियों की पहचान की

अधिकारी ने कहा, ‘वाणिज्य विभाग और DPIIT दोनों मिलकर व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।’

Published by
भाषा   
Last Updated- July 09, 2023 | 3:16 PM IST

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने अपनी रणनीतिक निवेश लक्ष्य पहल के तहत 30 देशों की विभिन्न क्षेत्रों की 106 कंपनियों की पहचान की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस पहल का उद्देश्य देश में निवेश को बढ़ावा देना है। इस पहल पर हाल ही में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और निर्यातकों के साथ बुलाई गई बैठक के दौरान चर्चा की गई थी।

भारतीय मूल के लोगों को साथ जोड़ने की योजना

अधिकारी ने कहा, ‘मंत्रालय के माध्यम से एक संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया था और इन कंपनियों के नेतृत्व के साथ बैठकें और वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही हैं।’ उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत भारतीय मूल के लोगों (पीआईओ) के साथ जुड़ने की भी योजना है।

Also read: ONDC पर ई-कॉमर्स आपूर्तिकर्ताओं की TCS देनदारी पर स्पष्टीकरण जारी करेगी GST काउंसिल

सरकार देश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए उठा रही कई कदम

सरकार देश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए अनुपालन बोझ को कम करने, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) मानदंडों को सरल बनाने, लॉजिस्टिक्स नीति को लागू करने, 14 क्षेत्रों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना की घोषणा और देश में राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली के माध्यम से प्रक्रियाओं को सुगम बनाने जैसे कई कदम उठा रही है। हालांकि, अधिकारी ने कंपनियों और क्षेत्रों के नाम का खुलासा नहीं किया।

Also read: डिजिटल अर्थव्यवस्था के आकार का पता लगाने के लिए एजेंसी नियुक्त करेगी सरकार

FDI फ्लो में इजाफे के लिए विदेशों में रोड शो आयोजित करने की योजना

अधिकारी ने कहा, ‘वाणिज्य विभाग और DPIIT दोनों मिलकर व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।’ अमेरिका, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), सऊदी अरब, ब्रिटेन, जर्मनी, स्वीडन, जापान, ताइवान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में रोड शो आयोजित करने की भी योजना है। यह पहल इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि 2022-23 में भारत में FDI 22 फीसदी घटकर 46 अरब डॉलर रह गया है।

Also read: PM Gati Shakti: Private Sector के लिए खुले हैं गतिशक्ति के द्वार

बीते वित्त वर्ष में कुल FDI फ्लो 16 फीसदी घटा

बीते वित्त वर्ष में कुल FDI प्रवाह (इक्विटी प्रवाह, पुन: निवेश की गई आय और अन्य पूंजी) 16 फीसदी घटकर 70.97 अरब डॉलर पर आ गया, जो 2021-22 में 84.83 अरब डॉलर था। अप्रैल-मार्च 2022-23 के दौरान, सिंगापुर 17.2 अरब डॉलर के FDI के साथ भारत के लिए सबसे बड़ा निवेशक रहा। इसके बाद मॉरीशस (6.13 अरब डॉलर), अमेरिका (छह अरब डॉलर), UAE (3.35 अरब डॉलर), नीदरलैंड (2.5 अरब डॉलर), जापान (1.8 अरब डॉलर), ब्रिटेन (1.73 अरब डॉलर) का स्थान रहा।

DPIIT के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान साइप्रस से 1.27 अरब डॉलर, केमैन द्वीप से 77.2 करोड़ डॉलर और जर्मनी से 54.7 करोड़ डॉलर का FDI मिला। बीते वित्त वर्ष में मॉरीशस, अमेरिका, नीदरलैंड, केमैन आइलैंड और जर्मनी से FDI प्रवाह में कमी आई है।

First Published : July 9, 2023 | 3:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)