अर्थव्यवस्था

ONDC पर ई-कॉमर्स आपूर्तिकर्ताओं की TCS देनदारी पर स्पष्टीकरण जारी करेगी GST काउंसिल

GST काउंसिल की 50वीं बैठक 11 जुलाई को होनी है। इस बैठक में ऐसे आपूर्तिकर्ताओं पर TCS की देनदारी को लेकर स्पष्टीकरण जारी करेगी, जहां एक लेनदेन में कई परिचालक शामिल हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 09, 2023 | 1:53 PM IST

GST काउंसिल ओपन नेटवर्क डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के जरिये ई-कॉमर्स कारोबार करने वाले आपूर्तिकर्ताओं पर स्रोत पर कर संग्रह (TCS) की देनदारी को लेकर स्पष्टीकरण जारी कर सकती है। GST काउंसिल की 50वीं बैठक 11 जुलाई को होनी है। बताया जाता है कि परिषद इस बैठक में ऐसे आपूर्तिकर्ताओं पर TCS की देनदारी को लेकर स्पष्टीकरण जारी करेगी, जहां एक लेनदेन में कई परिचालक शामिल हैं।

GST काउंसिल निर्णय लेगी कि TCS अनुपालन का दायित्व किसका होगा

ONDC उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (DPIIT) की नई पहल है। अभी इसपर कोई स्पष्टता नहीं है कि GST कानून के तहत TCS अनुपालन का दायित्व किसका होगा। GST कानून के तहत प्रत्येक ई-कॉमर्स परिचालक को अपने मंच के माध्यम से बेची जाने वाली वस्तुओं/सेवाओं के कर योग्य मूल्य पर एक प्रतिशत की दर से TCS जुटाना होता है।

Also read: डिजिटल अर्थव्यवस्था के आकार का पता लगाने के लिए एजेंसी नियुक्त करेगी सरकार

सूत्रों ने कहा कि केंद्र और राज्यों के कर अधिकारियों वाली विधि समिति ने परिषद को सुझाव दिया है कि ऐसी स्थिति में जहां कई ई-कॉमर्स परिचालक (ईसीओ) इस मंच पर एक ही लेनदेन में शामिल हैं, वहां TCS का अनुपालन आपूर्ति पक्ष को करना होगा।

TCS को लेकर भ्रम मार्केटप्लेस मॉडल में है

ONDC नेटवर्क दो मॉडल में संचालित होता है – इन्वेंट्री मॉडल और मार्केटप्लेस मॉडल। इन्वेंट्री मॉडल के तहत, एक खरीदार ई-कॉमर्स मंच पर ऑर्डर देता है, जो फिर सामान या सेवाओं के लिए आपूर्तिकर्ता को भुगतान करता है। यहां, विक्रेता को भुगतान करते समय ई-कॉमर्स मंच द्वारा TCS काटा जाता है।

Also read: भारत को रूसी कच्चे तेल पर छूट घटकर चार डॉलर प्रति बैरल पर आई, परिवहन की लागत काफी ऊंची

TCS कटौती की देनदारी के बारे में भ्रम मार्केटप्लेस मॉडल के मामले में है, – जहां एक ही लेनदेन में दो मध्यवर्ती शामिल होते हैं। यहां, खरीदार एक ई-कॉमर्स मंच (खरीदार ऐप) पर ऑर्डर देता है जो फिर इसे किसी अन्य ई-कॉमर्स इकाई (विक्रेता ऐप) से प्राप्त करता है। 

विक्रेता ऐप तब वास्तविक आपूर्तिकर्ता से सामान खरीदती है। चूंकि इसमें कई इकाइयां शामिल होती हैं, ऐसे में DPIIT ने इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा है कि क्या खरीदार ई-कॉमर्स परिचालक या विक्रेता ई-कॉमर्स कंपनी को TCS काटने की जरूरत होगी।

Also read: मंत्री समूह में ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो, घुड़दौड़ पर 28 फीसदी GST को लेकर व्यापक सहमति

ONDC का गठन 31 दिसंबर, 2021 को हुआ

सूत्रों ने कहा कि इस मामले में, आपूर्तिकर्ता को भुगतान करते समय विक्रेता ऐप द्वारा TCS काटना आवश्यक होगा। इस आशय का स्पष्टीकरण मंगलवार को GST काउंसिल द्वारा जारी किए जाने की संभावना है। ONDC का गठन 31 दिसंबर, 2021 को किया गया था। यह धारा आठ की कंपनी है। DPIIT ने यह पहल छोटे खुदरा विक्रेताओं को डिजिटल कॉमर्स का लाभ देने के लिए शुरू की है।

First Published : July 9, 2023 | 1:53 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)