अर्थव्यवस्था

अप्रैल-नवंबर में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 23.4% बढ़कर 10.64 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

वित्त मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल-नवंबर के दौरान शुद्ध कर संग्रह 10.64 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 23.4 प्रतिशत अधिक है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 14, 2023 | 7:59 PM IST

Direct Tax Collection: चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बजट अनुमान (BE) के 58.34 प्रतिशत यानी 10.64 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने कहा कि अप्रैल-नवंबर के दौरान शुद्ध कर संग्रह 10.64 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 23.4 प्रतिशत अधिक है।

रिफंड जारी करने से पहले सकल संग्रह अप्रैल-नवंबर की अवधि में 17.7 प्रतिशत बढ़कर 12.67 लाख करोड़ रुपये हो गया। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से नवंबर तक 2.03 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया।

मंत्रालय ने कहा कि जिन मामलों में रिफंड शुरू में विफल हो गया था, उनके लिए विशेष पहल की गई और बाद में वैध बैंक खातों में रिफंड जारी किया गया।

चालू वित्त वर्ष 2022-23 में डायरेक्ट टैक्स (व्यक्तिगत आयकर और कॉरपोरेट कर) संग्रह 18.23 लाख करोड़ रुपये और अप्रत्यक्ष कर (जीएसटी, सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क) संग्रह 15.38 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

First Published : December 14, 2023 | 7:59 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)