India’s Forex Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार ने लगातार तीन सप्ताह की गिरावट के बाद फिर से बढ़त दर्ज की है। RBI के आंकड़ों के मुताबिक 3 मई को समाप्त सप्ताह में भारत का फॉरेक्स रिजर्व 3.668 अरब डॉलर बढ़कर 641.59 अरब डॉलर हो गया।
इससे पहले यानी 26 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में यह लगातार तीसरे सप्ताह 2.412 बिलियन (अरब) डॉलर घटकर 637.922 बिलियन डॉलर पर आ गया था। अगर तीनों हफ्ते की कुल गिरावट की बात करें तो यह 10.6 अरब डॉलर थी।
गौरतलब है कि 5 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में कई हफ्तों की वृद्धि के बाद देश का विदेशी मुद्रा भंडार 648.562 बिलियन डॉलर के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था। इसी के साथ यह सितंबर 2021 में 642.453 बिलियन डॉलर के पिछले रिकॉर्ड लेवल को पार कर गया था।
आरबीआई (RBI) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 3 मई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां (foreign currency assets) 4.459 अरब डॉलर बढ़कर 564.161 अरब डॉलर पर आ गई। इससे पिछले सप्ताह यानी 26 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में इसमें भी 1.159 अरब डॉलर की गिरावट देखी गई थी और यह घटकर 559.701 बिलियन डॉलर हो गई थी।
डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों (FCA) में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है।
आरबीआई ने कहा कि बीते सप्ताह के दौरान सोने का भंडार (Gold Reserves) 6.53 अरब डॉलर घटकर 54.88 अरब डॉलर हो गया। 26 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में भी गोल्ड रिजर्व 1.275 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 55.533 बिलियन डॉलर हो गया था।
केंद्रीय बैंक के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (SDRs) 20 लाख डॉलर बढ़कर 18.051 अरब डॉलर हो गए। इससे पिछले सप्ताह में SDR में 15 लाख डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी और ये 18.048 बिलियन डॉलर पर पहुंच गए थे।
इस बीच, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ भारत की रिजर्व स्थिति भी 14 करोड़ डॉलर घटकर 4.499 अरब डॉलर पर आ गई। पिछले सप्ताह में यह 80 लाख डॉलर 4.639 बिलियन डॉलर हो गई थी।