BS
देश के आठ इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स के उत्पादन ने मार्च 2023 में 3.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जो पांच महीनों में सबसे धीमी है। कोर सेक्टर्स का आउटपुट फरवरी 2023 में 7.2 फीसदी और एक साल पहले 4.8 फीसदी बढ़ा था। पिछला निचला स्तर अक्टूबर 2022 में 0.7 फीसदी था।
शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल मार्च में कच्चे तेल के उत्पादन में 2.8 फीसदी, बिजली में 1.8 फीसदी और सीमेंट में 0.8 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, कोयला उत्पादन में 12.2 फीसदी, फर्टिलाइजर्स में 9.7 फीसदी, स्टील में 8.8 फीसदी, प्राकृतिक गैस में 2.8 फीसदी और रिफाइनरी उत्पादों में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
आठ इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर – कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली – की विकास दर वित्त वर्ष 23 में 7.6 फीसदी रही, जो 2021-22 में दर्ज 10.4 फीसदी से कम थी।
Also Read: बढ़ रही है औपचारिक नौकरियों की संख्या
औद्योगिक उत्पादन के समग्र सूचकांक (IIP) में कोर सेक्टर या प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर उद्योगों का वेट 40.27 फीसदी है।