सीमेंट उद्योग ने किया स्वागत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 2:01 AM IST

सीमेंट निर्यात पर लगे रोक को हटाने की वाणिज्य मंत्रालय की घोषणा का सीमेंट उद्योग जगत ने स्वागत किया है।


उद्योग महकमे का कहना है कि निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने से सीमेंट की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अंबुजा सीमेंट के प्रबंध निदेशक ए एल कपूर ने कहा, ‘सरकार ने अच्छा कदम उठाया है।

निर्यात पर रोक लगाने से भी घरेलू बाजार में उपलब्धता पर कोई असर नहीं पड़ा था। इस कदम से सीमेंट की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।’ सीमेंट उत्पादक एसोसिएशन के अध्यक्ष एच एम बांगुर ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने सही समय पर सही कदम उठाया है। बाजार के जानकारों का कहना है कि क्योंकि देश से अधिकांश तौर पर क्लिंकर का निर्यात किया जाता है, इस वजह से सीमेंट के निर्यात पर रोक लगाने से ऐसे भी कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि अगर क्लिंकर के निर्यात पर रोक लगी भी रहती तो घरेलू बाजार को इससे कोई फायदा नहीं होता।

First Published : May 27, 2008 | 11:23 PM IST