मंगलवार को बोफा ग्लोबल रिसर्च ने निवेशकों के एक सर्वेक्षण के हवाले से बताया है कि तेजी की उम्मीद रखने वाले निवेशकों ने अपने नकदी स्तर को घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया है जो 2010 के बाद से सबसे कम है क्योंकि उन्होंने शेयरों में खरीद की है और बाकी चीजों को बेच दिया है। बोफा ने कहा कि इक्विटी निवेशकों ने बॉन्ड-संवेदनशील सेक्टरों जैसे फार्मा, बायोटेक, यूटिलिटीज और आरईआईटी (रीट) और यूरोप में निवेश किया क्योंकि निवेशकों में वैश्विक मंदी का डर घटकर 3 साल के निचले स्तर पर आ गया और व्यापार युद्ध को उन्होंने जोखिम से अधिक कुछ नहीं माना।
401 अरब डॉलर की प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति (एयूएम) वाले 168 प्रतिभागियों के मासिक वैश्विक सर्वेक्षण के अनुसार टेक सेक्टर ने सितंबर 2022 के बाद से मासिक निवेश आवंटन में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की।