ATF Sales: देश में विमान ईंधन मांग फरवरी में बढ़कर महामारी-पूर्व स्तर से आगे निकल गई। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने शुक्रवार को जारी प्रारंभिक आंकड़ों में बताया कि जाड़े में होने वाली यात्राओं के चलते खपत बढ़ी।
तीन सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं की विमान ईंधन (ATF) की बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर 7.1 प्रतिशत बढ़कर 6,32,600 टन हो गई। यह आंकड़ा कोविड-प्रभावित माह यानी फरवरी 2022 में हुई खपत से 55.2 प्रतिशत अधिक है। महामारी शुरू होने से ठीक पहले फरवरी 2020 में खपत 6,32,100 टन थी।
आंकड़ों से पता चलता है कि मासिक आधार पर विमान ईंधन की बिक्री 3.5 प्रतिशत बढ़ी। भारत में सख्त लॉकडाउन लागू होने के तुरंत बाद मार्च 2020 के अंत में ईंधन बिक्री में 60 प्रतिशत तक की गिरावट हुई थी। ईंधन बाजार के 90 प्रतिशत हिस्से को नियंत्रित करने वाली तीन सरकारी कंपनियों की पेट्रोल बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर 7.2 प्रतिशत बढ़कर 27.5 लाख टन हो गई। डीजल की मांग 0.4 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 65.5 लाख टन हो गई।