अर्थव्यवस्था

Adani Group: विकास की राह पर मध्य प्रदेश, अदाणी ग्रुप करेगा 75,000 करोड़ का निवेश

अदाणी ग्रुप सिंगरौली में अपने 'महान एनर्जी प्लांट' में बिजली उत्पादन क्षमता को मौजूदा 1,200 मेगावाट से बढ़ाकर 4,400 मेगावाट करने के लिए करीब 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 01, 2024 | 6:42 PM IST

अदाणी ग्रुप आने वाले सालों में मध्य प्रदेश में बिजली प्लांट, महाकाल एक्सप्रेसवे के निर्माण और सीमेंट पीसने वाली यूनिट की स्थापना में लगभग 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। ग्रुप के एक टॉप अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अदाणी ग्रुप ने राज्य में पहले ही 18,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है

ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर (कृषि, तेल और गैस) और अदाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अदाणी ने शुक्रवार को उज्जैन में एक क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन में यह घोषणा की। अदाणी ने कहा कि ग्रुप ने राज्य में पहले ही 18,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उन्होंने कहा कि ग्रुप राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश जारी रखेगा।

उन्होंने कहा, “वर्तमान में, मध्य प्रदेश में हमारी मौजूदगी सड़क, सीमेंट और प्राकृतिक संसाधनों से लेकर थर्मल पावर, नवीकरणीय ऊर्जा और पावर ट्रांसमिशन तक कई क्षेत्रों तक फैली हुई है।”

उन्होंने कहा, “आपके (मुख्यमंत्री मोहन यादव के) दूरदर्शी नेतृत्व में हमारा विश्वास हमें मध्य प्रदेश में करीब 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए प्रेरित करेगा।” हालांकि, उन्होंने निवेश के लिए कोई समय सीमा नहीं बताई।

एक्सप्रेसवे के निर्माण में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप 

अदाणी ग्रुप उज्जैन से इंदौर होते हुए भोपाल तक महाकाल एक्सप्रेसवे का निर्माण करेगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। उन्होंने कहा, “अदाणी ग्रुप राज्य में दो सीमेंट पीसने वाली इकाइयां देवास और भोपाल में स्थापित करेगा। इन यूनिट की कुल क्षमता 8 मिलियन टन प्रति वर्ष होगी और इनके निर्माण में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। अदाणी ग्रुप चोरगाडी में एक क्लिंकर इकाई स्थापित करेगा। इस इकाई की क्षमता 4 मिलियन टन प्रति वर्ष होगी और इसके निर्माण में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।”

अदाणी ग्रुप राज्य में फूड प्रोसेसिंग, लॉजिस्टिक्स, कृषि-लॉजिस्टिक्स और रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में 4,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। ग्रुप ईंधन वितरण के क्षेत्र में 2,100 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इसमें से बड़ा हिस्सा भिंड, बुरहानपुर, अनूपपुर, टीकमगढ़ और अलीराजपुर में सीएनजी और पाइप्ड कुकिंग गैस वितरण नेटवर्क को मजबूत करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

Also Read: ATF Sales: देश में विमान ईंधन मांग महामारी-पूर्व स्तर से आगे निकली

सिंगरौली के बिजली प्लांट में 30 हजार करोड़ निवेश करेगा अदाणी ग्रुप

अदाणी ग्रुप सिंगरौली में अपने ‘महान एनर्जी प्लांट’ में बिजली उत्पादन क्षमता को मौजूदा 1,200 मेगावाट से बढ़ाकर 4,400 मेगावाट करने के लिए करीब 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। ग्रुप राज्य में 3,410 मेगावाट क्षमता की पंप भंडारण परियोजनाएं स्थापित करने के लिए करीब 28,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। ग्रुप ने कहा कि योजनाबद्ध 75,000 करोड़ रुपये से पूरे मध्य प्रदेश में विभिन्न प्रकार के औद्योगिक क्षेत्रों में 15,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

प्रणव अदाणी ने कहा कि मध्य प्रदेश देश का दिल है और भविष्य इस राज्य का है। उन्होंने कहा कि सहायक बहु-क्षेत्रीय नीतियों, योजनाओं और सुधारों को देखते हुए, जिन्हें राज्य सरकार अब आगे बढ़ा रही है, यह स्पष्ट है कि मध्य प्रदेश की अनंत क्षमता तेजी से प्रकाश में आ रही है।

अदाणी ग्रुप विशेष रूप से ऊर्जा और बुनियादी ढांचे में विकास की काफी संभावनाएं देखता है, और मध्य प्रदेश में और अधिक निवेश करने के लिए उत्सुक है। वे राज्य में अपने वर्तमान निवेश को दोगुना से अधिक करने की योजना बना रहे हैं, जिसका लक्ष्य इसके समग्र विकास में योगदान देना है। ग्रुप ने पहले ही मध्य प्रदेश में लगभग 18,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिससे लगभग 11,000 नौकरियां पैदा हुई हैं।

First Published : March 1, 2024 | 6:42 PM IST