अर्थव्यवस्था

इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में हुआ 50 फीसदी का इजाफा, स्मार्टफोन और iPhone की बड़ी हिस्सेदारी

Published by
सुरजीत दास गुप्ता
Last Updated- April 25, 2023 | 10:00 PM IST

वाणिज्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि स्मार्टफोन सहित इलेक्ट्रानिक्स निर्यात में जोरदार तेजी आई है। वित्त वर्ष 23 में वाणिज्यिक वस्तुओं के निर्यात (merchandising exports ) में मूल्य के हिसाब से 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी में इसकी अहम भूमिका रही है।

वित्त वर्ष 23 में वाणिज्यिक निर्यात 25 अरब डॉलर बढ़कर 447 अरब डॉलर हो गया है, जो इसके पहले के साल में 422 अरब डॉलर था। इसमें स्मार्टफोन और ऐपल आईफोन (Apple iPhone) के निर्यात की हिस्सेदारी क्रमशः 23 प्रतिशत और 15 प्रतिशत है।

इलेक्ट्रॉनिक्स के निर्यात के बढ़ते महत्त्व को इससे भी समझा जा सकता है कि अब इसने सभी टेक्सटाइल्स में रेडीमेड गार्मेंट्स को पीछे छोड़ दिया है और 10 शीर्ष वाणिज्यिक निर्यातों में इसका छठा स्थान हो गया है।

वित्त वर्ष23 में इलेक्ट्रॉनिक्स का निर्यात 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है। यह चालू वित्त वर्ष में बढ़कर 23.5 डॉलर पर पहुंच गया है। कुल टेक्सटाइल में रेडीमेट गार्मेंट्स की निर्यात में हिस्सेदारी महज 1.1 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 23 में 16.1 अरब डॉलर पर पहुंची है।

कई विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यही स्थिति जारी रहती है तो इलेक्ट्रॉनिक्स का निर्यात दवाओं और फॉर्मास्यूटिकल्स को पीछे छोड़ सकता है, जो वित्त वर्ष 23 में 25 अरब डॉलर निर्यात के साथ पांचवें स्थान पर है और इसमें पिछले साल की तुलना में 3 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

यहां तक कि इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात वित्त वर्ष 24 में कार्बनिक व अकार्बनिक रसायन के निर्यात से भी ऊपर जा सकता है। वित्त वर्ष 23 में इन रसायनों का निर्यात महज 3.2 प्रतिशत बढ़कर 30 अरब डॉलर हुआ है और यह चौथा बड़ा निर्यात है।

इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात को मोबाइल के निर्यात में तेज बढ़ोतरी से बल मिल रहा है। सरकार की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना से भारत में विनिर्माण को बढ़ावा मिला है। ऐपल इंक सहित कंपनियों ने निर्यात के लिए चीन से उत्पादन को भारत में स्थानांतरित किया है।

भारत से स्मार्टफोन का निर्यात वित्त वर्ष 23 में दोगुना होकर 11.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया है, जिसकी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात के कुल मूल्य में हिस्सेदारी आधी है।

Also Read: ICT उत्पादों पर भारत के सीमा शुल्क को लेकर छिड़ा विवाद, EU ने दी चेतावनी

सरकार ने वित्त वर्ष 26 तक इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन और निर्यात के लिए बड़ा लक्ष्य रखा है। योजना के तहत उत्पादन मूल्य 300 अरब डॉलर हो जाएगा, जिसमें से 120 अरब डॉलर का निर्यात होगा।

इसमें यह अहम है कि मोबाइल डिवाइस में में वित्त वर्ष 26 तक 52 से 58 अरब डॉलर के फोन का निर्यात होने का अनुमान लगाया गया है। इसका उत्पादन मूल्य 120 अरब डॉलर रहने का अनुमान लगाया गया है।

First Published : April 25, 2023 | 10:00 PM IST