उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के उद्योग जगत को प्रधानमंत्री के 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के संकल्प को पूरा करने में योगदान का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा कि देश में सबसे बड़ी आबादी का राज्य उत्तर प्रदेश इस संकल्प को पूरा करने के लिए तत्परता से काम कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस समृद्ध आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना की है उसकी राह उत्तर प्रदेश से होकर जाती है। यूपी में पोटेंशियल है, विजन है और अपार संभावनाएं हैं। हम अपने प्रदेश में निवेशकों को हर जरूरी संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं। इन संभावनाओं का लाभ लेने को उत्तर प्रदेश में उद्योग जगत का स्वागत है।
देश के दिग्गज उद्योगपतियों, वित्तीय, बैंकिंग व औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, कारोबारियों, निवेशकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी को 10-12 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भागीदारी का निमंत्रण दिया।
जीआईएस 23 के संबंध में विदेशों में हुए यूपी रोड शो की सफलता का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद यह पहला मौका था जब निवेशकों को आमंत्रण देने टीम यूपी 16 देशों के 21 शहरों में गई। इस दौरान सात लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव हमें मिले हैं। मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है, इसलिए यहां अपनों को आमंत्रण देने मैं स्वयं आया हूं।
योगी ने उत्तर प्रदेश के वाणिज्यिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक मूल्यों, परंपराओं, विविधताओं में उद्योग जगत की संभावनाओं के बारे में बताते कहा कि कुछ साल पहले तक यूपी की हालत जैसी थी, उससे सभी परिचित हैं। न वहां बेटियां सुरक्षित थीं, न व्यापारी और निवेशक लेकिन आज पूरा परिदृश्य बदल चुका है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में हर दिन दंगा होता था, आज छह वर्ष होने को हैं लेकिन कहीं एक भी दंगा नहीं हुआ। हम एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बना रहे हैं, इस परियोजना के चौथे फेज के लिए जमीन अधिग्रहीत हो चुकी है। किसान खुद अपनी जमीन के रजिस्ट्री कागज मुख्यमंत्री आवास पर आकर सौंप रहे हैं। हमारे यहां उद्योगों के लिए पहली जरूरत जमीन की कोई कमी नहीं है। हमने तो एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स बनाया है और आज हमारे पास बड़ा लैंडबैंक उपलब्ध है। कोरोना के समय पूरी दुनिया पस्त थी, लेकिन यूपी में उद्योग चलते रहे। हमारी सारी चीनी मिलें पूरे कोविड काल में चलती रहीं। हमारे यहां एक भी इंडस्ट्री बंद नहीं हुआ। एक्सपोर्ट को रुकने नहीं दिया।
मेरा अनुभव बताता है, यूपी जो कहता है यूपी वो करता है – निरंजन हीरानंदानी
प्रमुख उद्योगपति निरंजन हीरानंदानी ने जोर देते हुए कहा कि यूपी भ्रष्टाचार मुक्त हो गया है। मेरे मुम्बई के साथियों को यूपी जाना चाहिए, शानदार अनुभव होगा। यूपी का माहौल में काम करने का सुखद अनुभव होगा। आज यह कहने में कोई संकोच नहीं कि ‘यूपी जो कहता है-यूपी वो करता है।
हीरानंदानी समूह के सीईओ दर्शन हीरानंदानी अपने निजी अनुभव साझा करते हुए कहा कि ग्रेटर नोएडा में हमने हाल ही में विश्वस्तरीय डेटा सेंटर पार्क की स्थापना की है। कोविड काल के समय अगस्त 2020 में इस प्रोजेक्ट का आइडिया आया था और हमारी बातचीत उत्तर प्रदेश सरकार से शुरू हुई। कोविड के बीच ही हमने सितंबर में आवेदन किया, अक्टूबर में हमें जमीन आवंटित हो गई और दिसंबर में मुख्यमंत्री योगी ने परियोजना का शिलान्यास किया। जनवरी 2021 में परियोजना के लिए आवश्यक क्लीयरेंस मिल गई और मार्च 2021 से डाटा सेंटर का निर्माण शुरू हो गया। अभी 31 अक्टूबर को इसका लोकार्पण भी हो गया।
हीरानंदानी ग्रुप के इतिहास में यह पहला मौका था, जब इतनी बड़ी परियोजना पूरी तरह वर्चुअल प्रोसेस के साथ मात्र 24 माह में पूरी हो गई। इस साल के अंत तक हम इस डेटा सेंटर पार्क में 6500 करोड़ इन्वेस्ट कर चुके होंगे और आज तक कहीं से कोई दिक्कत नहीं आई।